आम आदमी पार्टी की नेता अलका लाम्बा हमेशा ही सुर्ख़ियों में बनी रहती है अभी कुछ दिनों पहले वे भारतीय जनता पार्टी की महिलाओं को पार्टी के पुरुषों से बचने की हिदायत देते नजर आ रही थी वही अब उनकी पार्टी उनके साथ क्या कर रही है वो ये नही समझ पा रही है। दरअसल अभी अलका लाम्बा का कहना है की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर 'अनफॉलो' कर दिया है और उन्हें मौजूदा हालात में पार्टी में काम करने में दिक्कत हो रही है। अलका लाम्बा जी ये सब बाते सिर्फ पब्लिक सिटी के लिए करती है या कुछ और ये तो अब वही जाने। आइये आपको पूरे वाकये से आपको अवगत कराए।
आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लाम्बा ने अपनी ही पार्टी पर आरोप लगते हुए कहा है की उनकी पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया है इतना ही नही उनका कहना है की आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्विटर पर 'अनफॉलो' कर दिया है साथ ही पार्टी के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप से भी उन्हें निकाल दिया गया है। इसके अलावा उन्हें पार्टी की मीटिंग में भी नहीं बुलाया जा रहा है। उनका कहना है की मुझे ऐसा लगता है कि पार्टी अब मेरी सेवाएं नहीं चाहती है।
अलका लाम्बा ने कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी संगठन को एक संदेश भेज कर यह पूछा है कि वह उनके प्रति अपना रूख स्पष्ट करें। उन्होंने कहा, 'पार्टी मेरी स्थिति को लेकर अपना स्टैंड क्लियर करे। मुझे कम से कम यह तो बताया जाए कि पार्टी नेता मुझसे नाराज़ क्यों हैं?’ उन्होंने कहा है कि वे चुनाव के टिकट की मोहताज नहीं हैं और लगातार क्षेत्र में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा की जब तक मैं विधायक हूं, तब तक अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा करती रहूँगी'। उन्होंने आप के नेतृत्व को एक संदेश भेजकर कहा है कि पार्टी उनकी स्थिति पर अपना रुख स्पष्ट करे।
बता दें की इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दिया है। इनमे कुमार विश्वास, प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, शाज़िया इल्मी जैसे पार्टी के संस्थापक सदस्य शामिल रहे हैं। इस लिस्ट में अगर अलका लाम्बा का भी नाम जल्द आ जाए तो इसमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए।