लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां देश भर के लोकसभा सीट के लिए अपने तरफ से उम्मीदवार चुन रही है। गुरूवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से नामांकन भर दिया है। बता दें की राहुल इस तरह उत्तर प्रदेश में अपनी परंपरागत अमेठी सीट के अलावा इस वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं।
नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वायनाड में एक रोड शो भी किया है। इनके अलावा इस रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। इस रोड शो में महिलाओं और युवाओं ने शक्ति प्रदर्शन किया। इस रैली में करीब हज़ारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे। सभी यहाँ कांग्रेस के झंडे लहरा रहे थे। इन झंडों में कांग्रेस के झंडे के अलावा चाँद तारे वाले हरे झंडे भी दिखाई दिए।
Huge crowds wait outside the District Collectorate's Office in Wayanad, Kerala, for Congress President @RahulGandhi to file his nomination. #RahulGandhiWayanad #RahulTharangam pic.twitter.com/HfTVc2PQhS
— Congress (@INCIndia) April 4, 2019
2 किलोमीटर की इस रैली में देखा गया कुछ कार्यकर्त्ता हरे झंडे या पाकिस्तान के झंडे से मिलते जुलते झंडे लहरा रहे थे और जोर जोर से नारे बाज़ी भी कर रहे थे। वहां मौजूद सभी कार्यकर्ता राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगा रहे थे।
Thousands of people have gathered around Wayanad, Kerala for Congress President @RahulGandhi's road show after he filed his nomination. #RahulGandhiWayanad #RahulTharangam pic.twitter.com/cri5zAu8Ru
— Congress (@INCIndia) April 4, 2019
सूत्रों के अनुसार कहा गया है की वायनाड में हिन्दू लोगों की आबादी कम है और इस्लामिक लोगो की आबादी ज्यादा है। इसलिए राहुल गांधी अपनी दूसरी सीट वायनाड से लड़ रहे है। ताकि उन्हें लोकसभा चुनाव में ज्यादा सपोर्ट मिले।
अपना नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने सीपीएम पर निशाना साधते हुए कहा की उन्हें पता है कि सीपीएम अब उनके खिलाफ बोलेगी और हमले करेगी। लेकिन वो पूरे चुनाव अभियान के दौरान सीपीएम के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलेंगे।