खुलासा : बालाकोट हवाई हमले में पाक सेना के 4 जवानों की भी मौत

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
खुलासा : बालाकोट हवाई हमले में पाक सेना के 4 जवानों की भी मौत

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की और से की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सारे आंतकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारतीय वायुसेना की इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की सरकार और सेना से लेकर पाकिस्तान के आम नागरिक भी इस घटना को भारत का प्रोपेगेंडा बताकर झूठा साबित करने में लगे हुए हैं। इस घटना पर इंडिया टुडे की विशेष जांच दल ने अपने अनुसार जांच की जिससे पता चला है कि इस एयर स्ट्राइक में भारतीय वायुसेना ने न तो सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह किया बल्कि वहाँ मौजूद पाकिस्तानी सेना के जवान भी इसकी चपेट में आ गए थे।

प्रतीकात्मकफोटो 

इंडिया टुडे टीम के पाकिस्तान स्थित अपने अंडरकवर एजेंट ने एक ख़ुफ़िया मिशन चलाया जिसमे बालाकोट में रहने वाले और वहां के पुलिसकर्मियों से बातचीत भी की, इस बातचीत में वहाँ के लोगों ने यह माना कि 26 फरवरी को भारतीय सेना ने बालाकोट पर जैश के आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए और भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के जवानों की भी मौत हुई है।

इंडिया टुडे और बालाकोट में रहने वाले नदीम से फोन पर की गई बातचीत में नदीम ने कबूला

पाकिस्तान के बालाकोट स्थित नूर मस्जिद में काम करने वाले मोहम्मद नदीम ने इंडिया टुडे के अंडर कवर एजेंट को फोन पर बताया कि भारत की एयर स्ट्राइक में कई पाकिस्तान सैनिकों की भी मौत हुई है।

नदीम ने फोन पर कहा, 'मैं सहरी की नूर मस्जिद से बोल रहा हूं’। नदीम ने SIT के सामने अपनी पहचान भी जाहिर की. इसके बाद नदीम से SIT ने सवाल पूछने शुरू किए.

सवाल: भारत की स्ट्राइक में कितने लोग मरे?

नदीम: जो मैंने देखा और पढ़ा, उसमें तो पाकिस्तानी सेना के 4-5 जवानों की मौत हुई है।

सवाल: पाकिस्तानी सेना?

नदीम: हां, सेना के लोग भी मरे हैं।

सवाल: क्या तुम यकीन से यह कह सकते हो?

नदीम: हां, हां

ख़ुफ़िया एजेंट और नदीम की बातचीत से इस बात का पता चलता है कि पाकिस्तान में जैश के सारे आतंकी ठिकाने को पाकिस्तानी सेना का सरंक्षण मिला हुआ था।

GO TOP