एयरस्ट्राइक में 200 आतंकी ढेर: वीडियो में देखें कहा छिपाई लाशे

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
एयरस्ट्राइक में 200 आतंकी ढेर: वीडियो में देखें कहा छिपाई लाशे

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था जिसका जबाब देने के लिए 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर एयरस्ट्राइक की। इस एयरस्ट्राइक को लेकर तरह तरह के सबूत मांगे जा रहे है।इस मामले को लेकर हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ है यह वीडियो बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक का बताया जा रहा है।

इस वीडियो को देखकर एक अमेरिकी कार्यकर्ता द्वारा दावा किया गया है की यह वीडियो बालाकोट में हुई एयरस्ट्राइक का है जिसमे करीब 200 से ज्यादा आतंकी मारे गए।बता दे की यह अमेरिकी कार्यकर्ता मूल रूप से गिलगिट का रहने वाला है जिसका नाम सेंग हसन सेरिंग है।इस व्यक्ति ने 2.20 मिनट का एक वीडियो जारी किया है।इस वीडियो में पाकिस्तान के कुछ स्थानीय लोगों के साथ पाकिस्तानी सेना के जवान को मिलते हुए दिखाया गया है।यह पाकिस्तानी जवान उन लोगो को सांत्वना देते हुए नजर आ रहे है।वीडियो में आप सुन सकते है कि हमारा कल करीब 200 बंदा ऊपर गया है। साथ ही वह कह रहे है की पाकिस्तानी सरकार के साथ खड़ा होने का यह सही समय है। हमारे भाग्य में शहादत नहीं लिखी है परन्तु जिनके नसीब में यह लिखी है हमें उनके साथ जरूर खड़ा होना चाहिए।इस वार्ता के समय आतंकियों के बहुत से परिजन और बच्चे वीडियो में रोते बिलखते भी देखे जा सकते है।

एक समाचार एजेंसी ANI के दावे के अनुसार  उर्दू मीडिया में यह वीडियो बहुत वायरल हुआ है।इस वीडियो के कारण कई प्रश्न भी उठ रहे है।बता दे की उर्दू मीडिया के मुताबिक एयरस्ट्राइक के उपरांत बहुत सी लाशों को बालाकोट से शिफ्ट करके खैबर पख्तूनवा ले जाया गया है।

इस वीडियो के विषय में अमेरिकी कार्यकर्ता सेंग हसन सेरिंग स्वयं कह रहे हैं कि वह इस वीडियो को देखकर पुष्टि नहीं की जा सकती है परन्तु ये सब देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की पाकिस्तान सबसे बड़ा कुछ छुपाने की कोशिश कर रहा है।इसलिए वहां पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया को भी जाने नहीं दिया जा रहा है।इतना ही नहीं सेरिंग ने यह भी कहा कि पाकिस्तान केवल पेड़ों के गिरने का दावा कर रहा है फिर उसने इस पुरे इलाके की घेराबंदी क्यों कर रखी है और सुरक्षा के भी इंतजाम किये गए है ?

GO TOP