फिल्म 'सूर्यवंशम' के हुए 20 साल पूरे, अमिताभ बच्चन ने बताया क्यों टीवी पर दिखाई जाती है बार बार

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
फिल्म 'सूर्यवंशम' के हुए 20 साल पूरे, अमिताभ बच्चन ने बताया क्यों टीवी पर दिखाई जाती है बार बार

बॉलीवुड में कई सारी फिल्मे है जिन्होंने कई सारे रिकार्ड्स बनाए है। इन्ही फिल्मो में लिस्ट में सबसे टॉप पर फिल्म 'सूर्यवंशम' है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ के प्रदर्शन के 20 साल कल यानी 21 मई को पुरे हुए है। आज से 20 साल पहले ही फिल्म 'सूर्यवंशम' 21 मई 1999 को प्रदर्शित हुई थी। यही फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई तब यह बिल्कुल भी पसंद नहीं की गई थी।

लेकिन जब इस फिल्म को टीवी पर दिखाया गया है यह सबसे पॉपुलर फिल्म बन गई। यह पिछले कई सालो से टीवी पर बार बार दिखाई जा रही है। लोगो ने इस फिल्म पर आरोप लगाकर कहते है की यह जबरन ही टीवी पर हज़ारों बार दिखाई जाती है। लोगो ने इसे लेकर खूब जोक्स और मिम्स भी बनाये है। इस फिल्म के हीरो उर्फ़ अमिताभ बच्चन ने खुद बताया की यह बार बार क्यों दिखाई जाती है।

अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें एक यूजर ने लिखा कि यह बहुत बड़ी गलतफहमी है कि सूर्यवंशम सोनी टीवी पर जबरन दर्शकों को बार-बार दिखाई जा रही है बल्कि फैक्ट ये है कि इसकी हाई रेटिंग की वजह से इसे बार-बार प्रसारित किया जाता है।

बता दे सोनी मैक्स चैनल वाले ने इस फिल्म के 100 साल के राइट्स खरीद रखे है। इसलिय यह बार बार दिखाई जाती है। अभी तक इसके सिर्फ 20 साल ही पुरे है। सूर्यवंशम को अभी 80 साल और टीवी पर देखना ही पड़ेगा। बता दे यह फिल्म चार बार यानि तेलगु, हिंदी, तमिल और कन्नड़ भाषा में भी बन चुकी है। इसके हिंदी रीमेक में फिल्म में अमिताभ के अलावा सौंदर्या, अनुपम खेर और कादर खान जैसे ऐक्टर्स अहम रोल में थे। फिल्म में अमिताभ का डबल रोल था।

GO TOP