पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर हैशटैग #AwesomeWithoutAllah ट्रेंड कर रहा है। दुनिया भर के एक्स मुस्लिम इस्लाम को छोड़ने का, शरिया के बंधनों से मुक्त होने का और अपनी नई खुशियों को हासिल करने का जश्न मना रहे हैं। वे अपनी उन खुशियों को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं जिसकी पहले वे सिर्फ कल्पना करते थे।

जितनी भी प्रतिक्रियाएँ #AwesomeWithoutAllah कैम्पेन को लेकर आ रही हैं उस पर EXMNA की कार्यकारी निदेशक सारा हैदर ने कहा कि "कई लोगों द्वारा ख़ुशी जताई जा रही है की आखिर उस समय का अंत हो गया है !!! हमारे होर्डिंग और #AwesomeWithoutAllah कैम्पेन पर बहुत सारी टिप्पणियां आ रही हैं। मेरे पास अच्छी खबर है! यह समय का अंत नहीं है! बल्कि यह एक समय का अंत है - धार्मिक विशेषाधिकार, दुर्व्यवहार, उत्पीड़न के समय का अंत।"

खबरों के अनुसार यह पूरा कैम्पेन एक नॉर्थ अमेरिकन समूह के द्वार शुरू किया गया जिसे कुछ एक्स मुस्लिम लोगों ने मिलकर खड़ा किया। इस कैम्पेन के साथ ये लोग वैसे लोगों को सपोर्ट करते हैं जो इस्लाम छोड़ना चाहते हैं पर किसी मजबूरी या जोर ज़बरदस्ती की वजह से नहीं छोड़ पा रहे हैं।

धीरे धीरे इस कैम्पेन को दुनिया के कई हिस्सों से समर्थन मिलना शुरू हो गया और यह ट्विटर पर ट्रेंड होने लग गया। आइये देखते हैं इस कैम्पेन से जुड़े कुछ ट्वीट।

इस कैम्पेन को मीडिया द्वारा कवर ना किये जाने पर कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज की है।