जम्मू कश्मीर में मोदी सरकार द्वारा पिछले महीने लिए गए एक्शन के बाद जहाँ पाकिस्तान पूरी दुनिया में इस मसले पर मदद की मांग कर रहा है और उसे कोई मदद देने को तैयार नहीं हो रहा है वहीं पाकिस्तानी लोग भी कश्मीर को लेकर बहुत आक्रामक होते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी अपने देश में हों या फिर विदेश में वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। एक ऐसे ही विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वो कुछ भारतीय बुजुर्ग महिलाओं के साथ अपमानजनक तरीके से बात करता हुआ नजर आ रहा है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसमें पाकिस्तानी युवक द्वारा किये गए कृत्य की हर कोई आलोचना कर रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तानी युवक भारतीय बुजुर्ग महिलाओं को बहुत तेज आवाज़ में चुप कराने की कोशिश कर रहा है। कश्मीर के मसले पर यह युवक बात करते करते बुजुर्ग महिलाओं का अपमान करने लग जाता है।
Pakistani Muslim man telling elderly Indian women in Birmingham they are not welcome & they will fight them to the last drop of blood.
— Danny Tommo (@RealDannyTommo) September 15, 2019
Unbelievable disgraceful behaviour towards elderly citizens! #ShameOnYou #WeStandWithIndia pic.twitter.com/ZkTrdMe2hr
इस वीडियो पर बहुत सारे लोगों ने पाकिस्तानी युवक का विरोध जताया है। एक ट्विटर यूजर इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखते हैं की "मैं पहले भी बर्मिंघम गया हूं। हम ऐसे बहुत सारे पाकिस्तानियों को घृणा फैलाते हुए देख सकते हैं। मैं उन्हें मुक्त घूमने वाले "मौखिक आतंकवादियों" के रूप में देखता हूं। कृपया ऐसे लोगों को उनके महान आतंकी राष्ट्र पाकिस्तान में वापस भेज दें। वह अपनी ऊर्जा वहां खर्च कर सकता है और अब ब्रिटेन को खराब नहीं कर सकता।"
I have been to #Birmingham earlier. We can see many of such #Pakistanis full of a lot of hatred stuff. I see them as free roaming "verbal terrorists". Please send such people back to their great terror nation #Pakistan . He can spend his energies there & not spoil UK anymore.
— Rajnish Sharma (@rajnish1Midas) September 15, 2019
इसके अलावा भी कई ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को लेकर पाकिस्तानी युवक का विरोध किया है। देखें कुछ और ट्वीट।
There's no place for this in the UK.
— 🇬🇧Bigglesthefrog🇬🇧 (@Bigglesthefrog) September 15, 2019
This guy should be arrested and deported back to Pakistan with his whole family.
She is far more welcome than he is. I have a lot of Indian friends in the UK yet have never had any relationship with a Pakistani. They and us just don’t mix, nor do we want to.
— Steve Whitehead (@Mistymountain99) September 15, 2019
Where the hell does that Pakistani Muslim think he is? And who the hell does he think he is? Send him back to his own country because he sure doesn’t have the right to come into this country and behave in that manner.
— elite (@elite46202580) September 15, 2019
Hang on! A Pakistani Muslim immigrant is telling 2 old indian birds that they ain't welcome in Birmingham while banging on about Kashmir smh.Mass immigration is not my cup of tea.
— Deo et patriae (@DeusVult45) September 15, 2019
What right these Pakistanis have to stop any one in UK ? It’s not their country.
— Carnijain (@CarniJain) September 15, 2019