इन दिनों सोशल मीडिया पर शिव के वाहन नंदी की दो प्रतिमाएं खूब वायरल हो रही हैं। आश्चर्य की बात यह है कि प्रतिमाएं एक सूखी झील की खुदाई के दौरान खोजी गई हैं। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक के मैसूर से 20 किलोमीटर दूर स्थित अरासिकेरे में झील सूख गई थी। जब यहाँ पर खुदाई की गई तो यहाँ पर सदियों पुरानी नंदी की दो प्रतिमाएं मिली हैं। ये प्रतिमाएं आकार में बहुत बड़ी हैं।
खुदाई के द्वारा नंदी की मूर्तियां निकालने का काम यहाँ के रहवासियों ने ही किया था। सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस इलाके के बुजुर्ग झील में नंदी की प्रतिमा होने की बात करते थे। वे कहते थे कि पानी कम होने पर यहाँ पर नंदी के सर दिखाई देते हैं। जब इस साल झील पूरी तरह से सूख गई तो लोगों ने सोचा क्यों न झील में खुदाई कर नंदी की मूर्ति वाली बात का सच जाना जाए। जब लोगों को यहाँ खुदाई में नंदी की मूर्तियां मिलीं तो उनके आश्चर्य का ठिकाना न रहा।
स्थानीय लोगों ने झील में खुदाई करने के लिए जेसीबी मशीन भी मंगवाई थी। यहाँ पर लोगों ने 3-4 दिन तक लगातार खुदाई की तब कहीं जाकर वे झील से नंदी की प्रतिमाओं को निकाल पाए। नंदी की प्रतिमाएं निकलने की खबर मिलने पर वहां पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की टीम पहुँच गई। उनके द्वारा दावा गया है कि ये मूर्तियां विजयनगर काल की हैं। अनुमान के मुताबिक नंदी की ये प्रतिमाएं 16 या 17 वीं शताब्दी की हो सकती हैं।