ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत चुके हंगरी के पूर्व जिम्नास्ट जोल्ट बोर्काई एक सेक्स स्कैंडल में फंसे हैं।  इससे समबधित एक वीडियो इंटरनेट पर फैल गया है। जोल्ट ग्योर 54 साल के है और वह एक शहर के मेयर भी हैं। यह वीडियो पोर्न वेबसाइट पर अपलोड हुआ है।  

इस वीडियो में युवतियों के साथ जोल्ट बोर्काई नाव पर ड्रग्स लेते और संबंध बनाते दिखाई दे रहे हैं। जोल्ट ने वीडियो लीक होने के बाद इस मामले में शामिल होने से मना किया, परंतु उन्होंने बाद में अपनी गलती मान ली। उन्होंने मेयर पद से इस्तीफ़ा देने से मना कर दिया।

जोल्ट ने यह दावा किया कि चुनाव में उनकी छवि खराब करने के लिए यह सब किया गया है। पिछले रविवार को हंगरी में मेयर पद के लिए चुनाव हुए। अपनी इस हरकत के लिए जोल्ट ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है।

एक वीडियो संदेश जारी कर जोल्ट बोर्काई ने कहा, 'मेरे इस वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। हालांकि मैं लड़कियों के साथ अंतरंग संबंध की बात से इनकार नहीं करूंगा।' यह वीडियो पहले ब्लॉग में लीक किया गया। जोल्ट के इस वीडियो में यह बताया गया है कि यह क्रोएशिया के डबरोविंक में एड्रियाटिक सागर तट का है।

जोल्ट के एक बेटे और एक बेटी हैं। उन्होंने वीडियो लीक होने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, इस तस्वीर में वह पत्नी और दोनों बच्चों के साथ हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा- 'हम साथ-साथ हैं, अच्छा समय हो या बुरा।' 1988 के सियोल ओलंपिक में जोल्ट ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था।  

पूर्व ओलंपिक चैम्पियन जोल्ट ने सेक्स स्कैंडल में फंसे होने के बावजूद मेयर पद के लिए हुए चुनाव में बाजी मारी है। उन्होंने मंगलवार को सत्तारूढ़ फाइड्ज पार्टी का साथ छोड़ दिया और कहा कि वह निर्दलीय रूप से मेयर बने रहेंगे।