उस्मान खान ने किया लंदन ब्रिज पर आतंकी हमला, कश्मीर में आतंक फ़ैलाने के लिए जुटा रहा था पैसे

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
उस्मान खान ने किया लंदन ब्रिज पर आतंकी हमला, कश्मीर में आतंक फ़ैलाने के लिए जुटा रहा था पैसे

ब्रिटेन में बीते दिन 29 नवंबर को लंदन ब्रिज के पास आतंकी घटना हुई जिसमे पुलिस ने हमले में मौजूद संदिग्ध को गोली मारकर मार दिया था। पुलिस की जांच के बाद पता चला की उस संदिग्ध का नाम उस्मान खान था। घटना के वक्त वो घटनास्थल पर फर्जी विस्फोटक जैकेट पहने हुए था। इससे पहले भी यह शख्स आतंकी गतिविधियों का दोषी पाया गया था जिसके लिए इसे 8 साल की सजा हुई थी।

उस्मान खान पिछले वर्ष दिसंबर में पेरोल पर रिहा किया गया था। जब उसे 2012 में आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने और योजना बनाने व कश्मीर में आतंकवादी सैन्य प्रशिक्षण शिविर शुरू करने के लिए धन जुटाने के अपराध में दोषी ठहराया गया था तब न्यायाधीश ने इसे भविष्य के लिए घातक बताया था एवं पुलिस को चेतावनी भी दी थी यह आगे चलकर जनता के लिए खतरनाक  हो सकता है।

उस्मान ब्रिटेन के खान लंदन स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की तैयारी कर रहा था। यह पाकिस्तान नियंत्रित कश्मीर का निवासी है और कश्मीर में इसका परिवार आतंकी शिविर शुरू करने की योजना बना रहा था। इसके कई इस्लामिक आतंकी ग्रुप से भी सम्बन्ध थे।

GO TOP