अमेरिका ने रात के अंधेरे में खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के सरगना बगदादी का खात्मा करने के लिए जिस ऑपरेशन को अंजाम दिया, उसका नाम कायला म्यूलर रखा गया था। कायला म्यूलर की उम्र 26 साल थी। सीरिया में बगदादी के लड़ाकों ने कायला को पकड़ लिया था और उसकी हत्या 2015 में कर दी। अब अमेरिका के सोशल मीडिया और मेनस्ट्रीम मीडिया में इसी बात की चर्चा है कि अमेरिका ने बगदादी का खात्मा करके कायला म्यूलर की हत्या का बदला ले लिया है।

बगदादी के मौत की खबर जैसे ही कायला म्यूलर के माता-पिता तक पहुंची तो वो भावुक हो गए। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार व्यक्त किया है। एक अमेरिकी न्यूज एजेंसी से कायला के पिता कार्ल म्यूलर ने कहा कि उनके दिल में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा है।

उन्होंने यह बात भी कही कि उन्हें जब शनिवार को पता चला कि बगदादी अमेरिकी ऑपरेशन में मारा गया है तो उन्हें अचानक यकीन ही नहीं हुआ, वह इसलिए क्योंकि ऐसा कई बार हो चुका था और फिर बगदादी जिंदा हो जाता था। कायला की मां मार्शा म्यूलर ने कहा कि उन्होंने जब अमेरिकी राष्ट्रपति के मुंह से संबोधन सुना तो वे भावुक हो गईं, कहा कि इस प्रशासन के हम लोग शुक्रगुज़ार हैं, हम सेना के स्पेशल फोर्सेज के प्रति उनके ऑपरेशन के लिए शुक्रगुज़ार है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने बगदादी के खात्मे के बाद जब देश को संबोधित किया तो उन्होंने कायला म्यूलर का जिक्र किया। ट्रंप ने कहा, "जरा सोचिए बगदादी और उसके लड़ाकों ने कायला के साथ क्या-क्या किया, उन्होंने उसके साथ कैसी-कैसी हरकतें की, उसने फोले और दूसरे लोगों के साथ क्या किया।"

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार म्यूलर के साथ बगदादी ने जबरन निकाह किया और उसके साथ बार-बार रेप किया था। 18 महीने तक कायला ISIS की कैद में रही और 2015 में फरवरी के महीने में उसकी हत्या कर दी गई।