UN ने पाकिस्तान की पेशकश कि खारिज, कहा “यदि भारत करेगा अपील तभी करेंगे कश्मीर पर मध्यस्थता”

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
UN ने पाकिस्तान की पेशकश कि खारिज, कहा “यदि भारत करेगा अपील तभी करेंगे कश्मीर पर मध्यस्थता”

जम्मू-कश्मीर के मसले को लगातार पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठा रहा है लेकिन उसे निराशा ही हाथ लग रही है। अब संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की तरफ से भी पाकिस्तान को निराशा होना पड़ा है। गुटेरेस का कहना है कि जम्मू-कश्मीर का मसला भारत-पाकिस्तान आपस में बातचीत से सुलझाएं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इस मसले पर मध्यस्थता करने से मना कर दिया है और कहा है कि भारत यदि कहेगा तो विचार किया जाएगा।

इस मसले को संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी की तरफ से एंटोनियो गुटेरेस के सामने उठाया गया था। अब एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक की तरफ से बयान दिया गया है कि भारत-पाकिस्तान को किसी भी प्रकार के आक्रामक रवैये से दूर रहना चाहिए साथ ही दोनों देशों को बात कर आपस में मुद्दे को सुलझाना चाहिए।

पिछले महीने ही एंटोनियो गुटेरेस ने G7 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी साथ ही वह पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से भी मिले।

मलीहा लोधी ने बुधवार को यूएन महासचिव से मुलाकात की और उनके साथ जम्मू-कश्मीर का मसला उठाया। इसी मुलाकात के बाद जब मीडिया की तरफ से सवाल उठे तो UN महासचिव के प्रवक्ता ने कहा कि मध्यस्थता को लेकर संयुक्त राष्ट्र की स्थिति पहले जैसी ही है। उन्होंने कहा कि यदि दोनों पक्षों की ओर से ऐसी अपील की जाएगी तो इसपर फैसला होगा।  

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का ये बयान उस समय आया है जब पाकिस्तान की तरफ से संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में जम्मू-कश्मीर का मसला उठाया गया। भारत ने वहां भी पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया और यह बताया कि अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मसला है।

GO TOP