एक 16 साल की नाबालिग लड़की पश्चिम बंगाल से दिल्ली नौकरी की तलाश में आई। लेकिन वेस्ट दिल्ली में दो लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस वारदात को बसई दारापुर इलाके में स्थित ईएसआई हॉस्पिटल परिसर में अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक पीड़िता को यहां एक खाली फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया।
दोनों आरोपियों ने नाबालिग लड़की के साथ कई बार गैंगरेप किया। इस घटना की जानकारी पुलिस को मंगलवार तड़के करीब 3:30 बजे मिली। पुलिस ने कार्रवाई कर मोती नगर थाना क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर 16 साल की पीड़िता ईएसआई हॉस्पिटल के सामने शिवाजी पार्क में अकेली बैठी हुई थी। दोपहर करीब 12 बजे 2 दरिंदे वहां पार्क में आए। इन दोनों ने लड़की को अकेले बैठे देखा तो उन्होंने कुछ देर तक लड़की की निगरानी की और यह अंदाजा लगाया कि वह अकेली बैठी है और वह किसी के साथ तो नहीं आई है। फिर दोनों लड़के उसके पास गए और उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर ईएसआई हॉस्पिटल परिसर में अपने साथ ले गए।
दोनों ने वहां एक पुराने फ्लैट में नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद दोनों ने सोमवार-मंगलवार रात 1 बजे के बाद पीड़िता को छोड़ा। इस दौरान हॉस्पिटल की तरफ से कोई भी सिक्यॉरिटी गार्ड या अन्य स्टाफ नहीं गुजरा। आरोपी 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक लड़की को बंधक बनाकर उसका रेप करते रहे, परन्तु इस दौरान अस्पताल का कोई भी सुरक्षाकर्मी वहां नहीं गया।
इसके बाद आरोपी लड़की को बदहवास हालत मे छोड़कर भाग गए। फिर लड़की वहां से बाहर आयी। मंगलवार तड़के करीब 3:30 बजे हॉस्पिटल के सिक्यॉरिटी सुपरवाइजर की तरफ से पुलिस को पीसीआर कॉल की गई।