कश्मीर मामले के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर अपनी बैचेनी जाहिर की है। साथ ही भारत के साथ परमाणु युद्ध की धमकी भी दी है। पीएम इमरान खान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए ये आवश्यक है कि वो व्यापार और व्यावसायिक फ़ायदों के बारे में सोचे।

न्यूयार्क टाइम्स में लिखे एक लेख में प्रधानमंत्री इमरान खान ने द्वितीय विश्व युद्ध के घटनाक्रम को याद कर लिखा है कि दूसरा विश्व युद्ध म्यूनिख में तुष्टिकरण की नीति के कारण से हुआ। अब फिर से कुछ ऐसा ही खतरा दुनिया पर मंडरा रहा है परन्तु इस बार ये खतरा परमाणु युद्ध का है।

पीएम इमरान खान कश्मीर मुद्दे पर मनमाफिक अंतरराष्ट्रीय सफलता न मिलने के कारण बार-बार न्यूक्लियर वार की आड़ लेकर दुनिया को ब्लैकमेल करने के विषय में सोच रहे हैं। इमरान खान ने इसके लिए कहा है कि अगर कश्मीर मामले में दुनिया के नेताओं की चुप्पी ऐसे ही रही तो इसका परिणाम पूरे वर्ल्ड को झेलना पड़ सकता है वह इसलिए क्योंकि परमाणु हथियारों से लैस 2 देश सीधे टकराव की परिस्थिति में आ गए है।

इमरान खान ने कहा है कि कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान को बात करने की प्रक्रिया आरंभ करना चाहिए। उन्होंने इससे पहले जो शर्त रखी है वो बहुत हास्यास्पद हैं। इमरान ने आगे कहा कि बातचीत शुरू करने से पूर्व कश्मीर की पूर्व स्थिति को बहाल किया जाना ज़रुरी है, कर्फ्यू समाप्त की जानी चाहिए साथ ही भारत को कश्मीर से अपनी सेनाए वापस लेनी चाहिए।