पोर्नहब एक वेबसाइट है जिस पर आप पोर्न वीडियो अपलोड किये जाते है। यह पोर्न इंडस्ट्री की सबसे फेमस वेबसाइटस में से एक है। इन दिनों पोर्नहब पर एक वीडियो बहुत चर्चा में है। यह वीडियो पोर्नहब पर बहुत फेमस हो रहा है और ट्रेंड कर रहा है। दरअसल यह पोर्न वीडियो की पूरी शूटिंग एक ऐसी कार में की गई है जो बिना ड्राइवर के चलती है। इस पोर्न स्टार ने इस तरह का वीडियो शूट करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
जिस कार में यह वीडियो शूट किया है उसका नाम टेस्ला एक्स है। ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है।इसमें कई ड्राइविंग मोड है जिसमें एक ऑटो पायलट मोड भी है। पोर्न स्टार टेलर जैक्सन ने इसी ऑटो पायलट मोड ऑन करके ही पोर्न वीडियो शूट किया है। वीडियो में नज़र आ रहा की टेलर जैक्सन ड्राइवर के साथ ड्राइवर सीट पर इंटिमेंट हो रही है और गाड़ी अपने आप चल रही है। ड्राइवर के हाथ स्टेयरिंग से अलग है।
View this post on InstagramReporting you to Elon for not having two hands on the wheel with autopilot enabled. #phworthy
A post shared by Pornhub (@pornhub) on
बता दे यह पूरा वीडियो 9 मिनट का है।जिसमे पुरे 9 मिनिट तक कार बिना ड्राइवर के चलती है। टेलर जैक्सन ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Holy shit, I made @Tesla the #1 search on pornhub.@elonmusk @xhottestchicks @Natuky85 @LegZZ69 pic.twitter.com/FUZg2BksAT
— Tesla Taylor (@TaylorJacksonxx) May 2, 2019
ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है और लोग टेस्ला कार का खूब मजाक उड़ा रहे है।