इस अभिनेत्री ने किया ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के साथ रात बिताने का दावा

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
इस अभिनेत्री ने किया ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के साथ रात बिताने का दावा

इस महीने के पहले सप्ताह में ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने 5 हफ़्तों के लिए संसद को निलंबित करने का आदेश दिया था। जिसके बाद विपक्ष के लोगों ने कार्यवाही करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कार्यवाही को पूरा करते हुए फैसला ब्रिटिश पीएम के खिलाफ दिया। ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट ने ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के फैसले को असंवैधानिक बताया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आते ही ब्रिटिश पीएम ने तत्काल प्रभाव से ब्रिटिश की महारानी एलिजाबेथ II से माफ़ी मांगी। इतना होने के बाद भी पीएम जॉनसन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है।

अभी हाल ही में अमेरिकी नागरिक जेनिफर अर्कुरी ने अपने दोस्तों के बीच में यह दावा किया है कि जब जॉनसन लंदन के मेयर थे तब उन्होंने उनके साथ बिस्तर शेयर किया था। जेनिफर अर्कुरी फिल्म अभिनेता गोविंदा के साथ फिल्म "नॉटी एट 40" में नजर आ चुकी है। जेनिफर अर्कुरी ने जो ब्रिटिश पीएम पर आरोप लगाया है वो ब्रिटेन के एक अख़बार "द संडे टाइम्स" में छपा था।

इस विषय पर जब ब्रिटिश पीएम से बात की गई तो उन्होंने इस बात से इंकार किया और कहा कि जेनिफर अर्कुरी के साथ उनके कोई भी अनुचित संबंध नहीं है। मीडिया के अनुसार जेनिफर अर्कुरी ने ब्रिटिश पीएम तीन बिज़नेस डील भी की थी और बाद में उन्होंने लॉस एंजेलिस वाला घर भी छोड़ दिया है। जेनिफर अर्कुरी ने अपनी निजी कंपनी के लिए ब्रिटिश सरकार से 126,000 पाउंड का धन भी लिया था।

द संडे टाइम्स की माने तो 2012 में जब पीएम बोरिस लन्दन के मेयर थे तब जेनिफर अर्कुरी 27 वर्ष की थी और पीएम बोरिस 47 वर्ष के।

GO TOP