टीम इंडिया की ‘दादी फैन’ की प्रसिद्धि चरम पर, पेप्सी की ऐड में दिखेंगी, आनंद महिंद्रा देंगे टिकट

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
टीम इंडिया की ‘दादी फैन’ की प्रसिद्धि चरम पर, पेप्सी की ऐड में दिखेंगी, आनंद महिंद्रा देंगे टिकट

पिछले 2 जून को भारत और बांग्लादेश का मैच था। इस मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल करके विश्वकप के सेमी फ़ाइनल में कदम रख दिया है। इस मैच में एक खास बात यह थी कि एक 87 वर्ष की उम्र की महिला चारुलता पटेल इतनी उम्र की होने के बावजूद टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने के लिए मैच देखने गयी थी। मैच के बाद इनसे मिलने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा भी पहुंचे थे। इनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिससे ये इंटरनेट संसेशन बन गयी है और लोगों ने इन्हे टीम इंडिया की दादी फैन की उपाधि भी दे दी है।

चारुलता पटेल के इस उत्साह को देखकर बिज़नेस टाइकून आनंद महिंद्रा खुद को इस महिला की तारीफ़ करने से नहीं रोक पाए और उन्होंने ट्वीट के माध्यम से इनकी तरफ भी कर दी है। अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने लिखा की "मेरी परंपरा के मुताबिक मैं मैच नहीं देखने वाला था। लेकिन अब मैं सिर्फ इस महिला को देखने के लिए मैच देखूंगा। वह किसी मैच विजेता की तरह दिख रही हैं।"

कुछ घंटो बाद जब भारतीय टीम मैच जीत गई तब उन्होंने एक और ट्वीट किया और दादी की तारीफ़ करते हुए कहा की उन्हें वर्ल्ड कप 2019 के सेमी फाइनल और फाइनल के टिकट फ्री में मिलना चाहिए। ट्विटर के एक यूजर ने जब महिंदा से पूछा कि क्या आप इनके लिए टिकट स्पॉंसर करेंगे तो वो जल्द ही मान गए।

वही दूसरी ओर इंटरनेट संसेशन बनी चारुलता पटेल को पेप्सिको ने अपने ऐड कम्पैन में शामिल कर लिया है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पेप्सिको कंपनी ने चारुलता को इंग्लैंड में हो रहे विश्वकप 2019 के मैच में “स्वेग स्टार” बनाया है।

GO TOP