पूरे देश में कल दशहरे का पर्व धूम धाम से मनाया गया। कई शहरों में रावण के पुतले को जला कर असत्य पर सत्य की जीत का पर्व मनाया गया। इसी दौरान देश के कई हिस्सों में माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन भी हुआ। उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले में एक ऐसे ही दुर्गा विसर्जन समारोह के जुलूस पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है।
खबरों के अनुसार उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले में एक दुर्गा विसर्जन हेतु निकाली गई जुलूस जैसे ही मुस्लिम मोहल्ले में पहुंची तो वहां कुछ लोगों ने जुलूस पर पत्थरबाजी चालू कर दिया। इस दौरान का वीडिओ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मस्जिद नजर आ रहा है जहाँ से मुसलमानों का समूह पत्थर चलाता हुआ नजर आ रहा है।
@Uppolice @up100 @balrampurpolice kya karywahi ki gai hai. pic.twitter.com/2Xq8y3Yx6y
— सुशील बाजपेयी अधिवक्ता। (@advocatesushil9) October 8, 2019
इस वायरल वीडियो पर बलराम पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया की इस घटना के अंतर्गत कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई है। अपने ट्वीट में बलराम पुलिस ने लिखा की “उपरोक्त प्रकरण में पुलिस ने मौके से 8 अराजक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। जुलूस सकुशल सम्पन्न हो गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस बल तैनात है।”
उपरोक्त प्रकरण में पुलिस ने मौके से 8 अराजक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। जुलूस सकुशल सम्पन्न हो गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस बल तैनात है। @Uppolice @ANI @JagranNews @Live_Hindustan https://t.co/D8JYVDAKHQ
— BALRAMPUR POLICE (@balrampurpolice) October 8, 2019
इस मामले में देखा जा सकता है की कई लोग पत्थरबाजी कर रहे है इसलिए सिर्फ 8 लोगों की गिरफ्तारी पर कई लोगों ने सवाल उठाया तो बलराम पुलिस ने साफ़ किया की अन्य आरोपियों के लिए खोजबीन जारी है।
महोदय , पुलिस की 04 टीम बनाकर अन्य की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है ।
— BALRAMPUR POLICE (@balrampurpolice) October 9, 2019