कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक मामले में बड़ा झटका लगा है। इस झटके के बाद उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपये का आयकर सम्बंधित मामला चलाया जा सकता है।

दरअसल सोनिया और राहुल को यह झटका आयकर न्यायाधिकरण की तरफ से लगा है। बता दें की आयकर न्यायाधिकरण ने यंग इंडिया को एक चैरिटेबल ट्रस्ट के तौर पर पेश करने के लिए गांधी परिवार को झटका दिया है।

गांधी परिवार की तरफ से यह दावा किया गया था कि यंग इंडिया एक चैरिटेबल ट्रस्ट है पर अब आयकर न्यायाधिकरण ने इस दावे को खारिज कर दिया। इसी वजह से अब सोनिया और राहुल के विरुद्ध 100 करोड़ रुपये का आयकर का मामला खुल सकता है।

बता दें की गांधी परिवार ने आयकर में छूट प्राप्त करने के लिए यंग इंडिया को चैरिटेबल ट्रस्ट बताया था पर अब आयकर न्यायाधिकरण ने इस मसले पर दिए अपने आदेश में इसे एक व्यावसायिक ट्रस्ट बताया है और यह भी कहा कि इसके माध्यम से ऐसा कोई काम नहीं किया गया है जो चैरिटेबल श्रेणी में आता हो।

गौरतलब है की सोनिया और राहुल इस यंग इंडिया के डायरेक्टर हैं और इन दोनों के पास कंपनी का 36% शेयर है। इन दोनों के अलावा कुछ और वरिष्ठ कांग्रेस  नेताओं के पास भी इसका शेयर है जिनमे मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीज शामिल हैं जिनके पास इसके 600 शेयर हैं।