भाजपा सांसद और पूर्व मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की तरह उनके बेटे मानवादित्य सिंह राठौड़ भी शूटिंग में अपने पिता जैसे ही है। उन्होंने जयपुर की जगतपुरा शूटिंग रेंज में आयोजित 18वीं राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और ट्रैप जूनियर, डबल ट्रैप सीनियर और जूनियर में गोल्ड मैडल जीता वही दूसरी और सीनियर ट्रैप में वह अधिराज सिंह राठौड़ के बराबरी में रहे परन्तु काउंटबैक नियम के कारण उन्हें रजत पदक दिया गया।
ग़ौरतलब है कि 2004 के एथेंस ओलंपिक में डबल ट्रेप इवेंट में मानवादित्य सिंह राठौड़ के पिता और भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी सिल्वर मेडल जीता था। राज्यवर्धन सिंह द्वारा किया गया प्रदर्शन उस समय का ओलंपिक में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। 2008 के ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड मेडल जीत कर भारत को गौरवान्वित किया था। जानकारी दे दें कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर ग्रामीण से सांसद हैं। पिछली मोदी सरकार में राठौड़ केंद्रीय मंत्री भी रह चुके है। और अब वे दूसरी बार संसद में पहुंचे हैं।
इस टूर्नामेंट से पहले मानवादित्य ने खेलो इंडिया में भी हिस्सा लिया था और अंडर-21 ट्रैप निशानेबाजी में गोल्ड जीता था। इस इवेंट के समय जब उनसे उनकी तैयारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया था कि "आपके पास दो ऑप्शन होते हैं या तो लड़ो या भाग जाओ। जब आप ट्रेनिंग में पूरी जान लगाते हैं तब आपकी अंतरात्मा आपको हार नहीं मानने देती।"
मानवादित्य को खेल प्राधिकरण की ओलंपिक खेलने के लिए "टार्गेट ओलंपिक पॉडियम स्कीम" में शामिल किया गया है। मानवादित्य अपनी जीत का श्रेय अपने पिता राज्यवर्धन राठौड़ को देते हैं।