पाकिस्तान में हिन्दू लड़कियों को ज़बरदस्ती धर्म परिवर्तन और जबरन निकाह करने के कई सारे मामले सामने आ चुके है। हाल ही में खबर आ रही है की पाकिस्तान के लाहौर के ननकाना साहिब क्षेत्र में एक सिख लड़की (19) का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। खबर आई है की गुरुवार की रात लड़की को जबरन इस्लाम काबुल करने को कहा फिर बाद में उसकी शादी एक मुस्लिम शख्स से करा दी।
रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता का नाम जगजीत कौर है और वह गुरुद्वारा तंबू साहिब के ग्रंथी (पुजारी) भगवान सिंह की बेटी है। जगजीत कौर के घर वालो ने बताया की “रात करीब 2 बजे हथियारबंद लोगों ने घर पर हमला बोल दिया और सभी को मारने की धमकी देते हुए एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बंदूक की नोक पर वे लोग बहन को किडनैप करके ले गए।”
पीड़िता के भाई ने कहा की जब हम आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाने गए तो पुलिस ने भी हमारी नहीं सुनी । उसके बाद से गुंडों के परिवार ने धमकी दी थी कि यदि हम शिकायत वापस नहीं लेंगे तो वह हमें जान से मार देंगे। मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा से हमारी मदद करने की अपील की।
पीड़िता के परिवार वालो ने कहा है की यदि हमारी मदद नहीं की गई तो गवर्नर हॉउस के सामने पूरे परिवार के साथ खुद को जला लूंगा।