कलयुग का श्रवण कुमार: कावड़ में बैठा कर माता पिता को लेकर चला गंगा स्नान करवाने

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
कलयुग का श्रवण कुमार: कावड़ में बैठा कर माता पिता को लेकर चला गंगा स्नान करवाने

आज के इस युग में जहाँ बच्चे अपने माता पिता को घर से बाहर निकाल देते है वहीं पानीपत के चार बेटे कावड़ में बिठा कर अपने माता पिता को तीर्थ करवा रहे है। जी हां सावन के इस पवित्र महीने जब लोग नदियों से पानी लेकर पैदल चलकर भगवान शिव के मंदिर में पहुँचकर उनका जलाभिषेक कर रहे है वही दूसरी ओर ये बेटे अपने माता पिता को कावड़ में बैठाकर तीर्थ यात्रा करवा रहे है।

पिछले वर्ष चार में से दो भाइयों ने अपने माता पिता को तीर्थ यात्रा करवाई थी और इस बार चारों भाइयों ने मिलकर अपने माता पिता को कावड़ में बैठाकर तीर्थ करवाई है। इन भाइयों ने बांस से कावड़ बनाई और इस कावड़ में दोनों और माता पिता के बैठने की व्यवस्था भी की है। चारो भाई एक के बाद एक मिलकर उन्हें तीर्थ दर्शन करवा रहे है।

इन चारों भाइयों की फोटों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और पूरे सोशल मीडिया पर इन भाइयों की तारीफ़ भी हो रही है। जानकारी दे दें कि प्रतिवर्ष सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी कावड़ में जल भरकर अपने गंतव्य पर पहुँचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते है।

इस कलयुग में आपने देखा होगा कि बच्चे अपने माता पिता की देखरेख न कर पाने के कारण घर से बाहर निकाल देते है उन्हें वृद्धाश्रम में भर्ती करवा देते है और दूसरी तरफ पानीपत के ये चार भाई है जो कावड़ में बैठाकर तीर्थ करवा रहे है।

GO TOP