ऋषि कपूर ने शस्त्र पूजन पर की शराब की बोतल खोलने वाले ओपनर की पूजा, लोगों ने कह दिया बेवड़ा

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
ऋषि कपूर ने शस्त्र पूजन पर की शराब की बोतल खोलने वाले ओपनर की पूजा, लोगों ने कह दिया बेवड़ा

बीते दिन 8 अक्टूबर को पूरे देश ने दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। देश के सभी लोगों ने एक दूसरे को प्रत्यक्ष और सोशल मीडिया पर त्यौहार की बधाई दी। बॉलीवुड में भी ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड की हस्तियों ने दुर्गा पूजा और दशहरे की पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस को बधाई दी। फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने भी कुछ अलग अंदाज़ में बधाई देने की सोची और उन्होंने शराब की बोतल खोलने वाले ओपनर की कुमकुम और चन्दन से तिलक करके पूजा की और लिखा  'हैप्पी दशहरा! त्योहारों का सीजन शुरू होता है। हथियार का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें।"

ग़ौरतलब है कि दशहरे के दिन शस्त्र और काम करने वाले औजारों की साफ़ सफाई कर पूजा की जाती है। ऋषि कपूर ने भी अपने शस्त्र की पूजा करके सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की और अपने प्रशंसकों को बधाई दी। उनके बधाई देने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब ट्रोल किया।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ऋषि कपूर को रिप्लाई किया और कहा "बोतलें खुलने में पूरा RK Studio बिक गया पर धर्म का मज़ाक उड़ाने की खाज़ नही गयी।"

एक ने लिखा "ये दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार है इसने न जाने कितने घरों को बर्बाद किया है।"

एक ने लिखा "शर्म आनी चाहिए आपको"

एक यूजर ने लिखा "ऋषि जी आपको कीबोर्ड की पूजा करनी चाहिए। यही आपका शस्त्र है।"

एक यूज़र ने कहा "दारु पीने वालों का यही अस्त्र और शस्त्र है"

GO TOP