बेटे से राखी बंधवाते पारंपरिक हिन्दू लुक में दिखे आर माधवन, लिबरल्स को नहीं आये पसंद

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
बेटे से राखी बंधवाते पारंपरिक हिन्दू लुक में दिखे आर माधवन, लिबरल्स को नहीं आये पसंद

दक्षिण भारतीय फिल्मों एवं हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म अभिनेता आर माधवन अपनी एक्टिंग के कारण अपने फैंस के बीच बहुत फेमस है। अपनी एक्टिंग के कारण उन्होंने अपने फैंस के दिल में अच्छी खासी जगह बना ली है। कल रक्षा बंधन के अवसर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जो कुछ समय में ही वायरल हो गई थी। इस फोटो को आर माधवन के फैंस से जितना पसंद किया है उतना ही देश के लिब्रल्स लोगों ने इसका विरोध किया है।

आर माधवन ने अपने ट्विटर अकाउंट से जो फोटो शेयर की थी उसमे वह अपने बेटे से राखी बंधवा रहे थे। उनकी बहन इस बार राखी पर उनके पास नहीं थी इसलिए उन्होंने राखी भिजवाई थी जिसे ही माधवन के बेटे बांध रहे थे। इस अवसर पर वह अपने पारंपरिक परिधान में थे। उन्होंने रक्षा बंधन के दौरान जनेऊ धारण कर रखा था और उनका यही पहनावा शायद भारत के लिबरल सोच वाले लोगों को बुरा लगा और वे इनका विरोध करने लगे।

जानकारी दे दें कि दक्षिण भारत में किसी भी शुभ कार्य में इसी तरह का पहनावा और जनेऊ धारण किया जाता है।

माधवन के इस तरह के वस्त्र धारण करने पर भारत के लिबरल सोच वाले लोगों ने इस तरह उनका विरोध किया।

अगर कोई शांति से अपनी परम्पराओं को निभा रहा है तो इन लिबरल लोगों को पता नहीं क्या समस्या हो जाती है। एक तरफ यह लिबरल लोग माधवन का विरोध कर रहे है तो दूसरी और उनके फैंस उनके इस कार्य के लिए उनकी प्रशंसा भी कर रहे है।

GO TOP