पाकिस्तानी हिंदू महिला पुष्पा कोहली ने सिंध पुलिस को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के तौर पर ज्वाइन किया है। पुष्पा कोहली के बारे में पाकिस्तानी ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट और ब्लॉगर कपिल देव ने ट्विटर पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर पुष्पा कोहली की खबर खूब वायरल हो रही है। वह पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला हैं जो सिंध पुलिस में ASI बनीं हैं।

पुष्पा कोहली ने सिंध में हुई प्रतियोगी परीक्षा को पास कर सिंध पुलिस में असिसटेंट पुलिस इंस्पेक्टर का पद प्राप्त किया है।

बता दें कि इससे पहले जनवरी 2019 में एक पाकिस्तानी हिंदू लड़की सुमन पवन बोदन पाकिस्तान के सिविल एंड ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट में जज बनी थी। सिंध प्रांत के कंबर- शहदादकोट की सुमन कुमारी अपने गृह जिले में सेवाएं प्रदान करती है। सुमन कुमारी ने अपनी एलएलबी परीक्षा हैदराबाद से की और कानून में मास्टर कराची के स्जाबिस्ट विश्वविद्यालय से की थी।

सुमन कुमारी ने कहा था कि उनको यह डर था कि उनका समुदाय वकील बनने के उनके निर्णय की सराहना नहीं करेगा परन्तु उनको विश्वास था कि चाहे जो हो जाए, उनका परिवार उनके साथ रहेगा।

बता दे कि लगभग 90 लाख हिन्दू पाकिस्तान में रहते है और हिंदुओं की सबसे ज्यादा आबादी सिंध प्रान्त में रहती है।