देश की राजधानी में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कुछ ज्यादा बढ़ गया है। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क हो चुकी है। दिल्ली में आम लोगों की सुरक्षा को लेकर दिल्ली के कुल 19 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। बंद हुए मेट्रो स्टेशन कुछ इस प्रकार है "जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग, मुनिर्का, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, विश्वविद्यालय, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान, खान मार्केट, केंद्रीय सचिवालय, मंडी हाउस वसंत विहार और बाराखंबा मेट्रो स्टेशन।" परन्तु केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर गाड़ियों का इंटरचेंज चालू रहेगा।
दूसरी ओर दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने कल 18 दिसंबर को निर्देश दे दिए थे कि गुरुवार को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक कालिंग एवं SMS की सुविधा बंद कर दी जायेगी। इन इलाकों में बंद की गई है कालिंग एवं SMS की सुविधा "वाल्ड सिटी एरिया ऑफ नॉर्थ एंड सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट, मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग और बवाना।"
Delhi Police Special Cell had directed on 18Dec that voice, SMS,internet services be halted from 9am to 1pm today,in walled city areas of north¢ral districts,Mandi House,Seelampur,Jafrabad,Mustafabad, Jamia Nagar, Shaeen Bagh&Bawana, in view of prevailing law&order situation pic.twitter.com/Qk2sk0TKI1
— ANI (@ANI) December 19, 2019
जब मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन के बारे में सवाल किया तो उन्होंने जवाब में कहा "आज देश में कानून व्यवस्था की हालत खराब हो रही है। आज नागरिकों के अंदर एक भय है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि ये कानून न लाकर युवाओं को रोजगार दें।"
Delhi CM Arvind Kejriwal on being asked about protests over #CitizenshipAct: Today, law and order situation in the country is deteriorating. There is a fear among all citizens today. I appeal to the central government to not bring this law but give employment to the youth. pic.twitter.com/bxQQDCDtde
— ANI (@ANI) December 19, 2019
दिल्ली में प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में पुलिस ने मंडी हाउस से कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी को हिरासत में लिया है तो दूसरी ओर जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद को लाल किले से गिरफ्तार किया है।
Delhi: Former JNU student and activist Umar Khalid amongst protesters detained by police for protesting against #CitizenshipAct, near Red Fort. pic.twitter.com/EqH8w2QSgH
— ANI (@ANI) December 19, 2019
एयरटेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए कई क्षेत्रों में वॉयस कॉल, इंटरनेट और एसएमएस की सुविधा बंद कर दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा "सरकार के अगले आदेश तक सेवाएं स्थगित रहेंगी उसके बाद सब सामान्य हो जाएगा।"
Bharti Airtel: We're complying with instructions received from govt. authorities on suspending Voice, SMS and data in certain areas in #Delhi. Once the suspension orders are lifted, our services will be fully up and running. pic.twitter.com/PkE5FdMEA3
— ANI (@ANI) December 19, 2019