संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर दिए गए भाषण ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को नाराज़ कर दिया। इस बात की जानकारी  पाकिस्तान की एक साप्ताहिक मैगजीन 'फ्राइडे टाइम्स' ने दी है। मैगज़ीन की रिपोर्ट के अनुसार,  प्रिंस इतने नाराज थे कि इमरान को अमेरिका से स्वदेश वापस ला रहे विमान को बीच रास्ते से ही वापस लौटने का आदेश दिया।

ग़ौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में शिरकत के लिए अमेरिका की यात्रा के दौरान इमरान पहले सऊदी अरब गए थे। वह सऊदी अरब से वाणिज्यिक विमान से अमेरिका जाना चाह रहे थे, लेकिन प्रिंस ने कहा कि यह नहीं हो सकता, इमरान उनके खास मेहमान हैं और वह उनके खास निजी विमान से अमेरिका जाएंगे।

इमरान प्रिंस के विमान से अमेरिका गए थे। वापस इसी से लौट रहे थे, जब यह बताया गया कि तकनीकी खराबी के कारण उनके विमान को बीच रास्ते से अमेरिका लौटना पड़ा और इमरान फिर वाणिज्यिक उड़ान से वापस लौटे थे। अब फ्राइडे टाइम्स ने यह कहकर चौंकाया है कि कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं थी, यह प्रिंस की नाराज़गी थी जिसकी वजह से इमरान के विमान को लौटना पड़ा।

वही दूसरी तरफ पाकिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट को खारिज किया और इसे गलत करार दिया है। उन्होंने कहा, "सऊदी क्राउन प्रिंस की तरफ से इमरान के विमान को कनाडा से वापस अमेरिका बुलाने की खबर मनगढ़ंत है। पाकिस्तान और सऊदी अरब के शासकों के बीच बेहतरीन संबंध हैं।"