कैथोलिक स्कूल में 10 बधिर बच्चों से रेप करने वाले 2 पादरियों को आखिरकार मिली सजा

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
कैथोलिक स्कूल में 10 बधिर बच्चों से रेप करने वाले 2 पादरियों को आखिरकार मिली सजा

बच्चों के साथ यूँ उत्पीड़न की घटनाएं आये दिन हमें सुनने को मिलते रहते हैं। पर ऐसी घटना जब किसी स्कूल में शिक्षा देने वालों के हाथों से हो तो स्थिति और ज्यादा भयावह नजर आती है। ऐसा ही एक मामला अर्जेंटीना के एक स्कूल में सामने आया हैं।

दरअसल अर्जेंटीना के एक कैथोलिक स्कूल में 10 बच्चों के साथ यौन शोषण हुआ है। ये सभी बच्चों बधिर थे और खबरों के अनुसार 2 पादरियों ने इन बधिर बच्चों के साथ यौन शोषण किया। इस मामले में दोनों आरोपी पादरियों को अदालत ने दोषी माना है और 40 वर्ष से ज्यादा कारावास की सजा सुनाई है।

अदालत में इस मामले पर चली बहस पर आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया की, मेंडोजा में 3 न्यायाधीशों के पैनल ने 25 नवंबर दिन सोमवार को 83 साल के पादरी निकोला कोराडी को 42 साल की जेल और 59 साल के पादरी होरासियो कोरबाचो को 45 साल की जेल की सजा सुनाई।

मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार इन दोनों पादरी ने साल 2005 से 2016 के मध्य बच्चों के साथ यौन शोषण के वारदातों को अंजाम दिया। इस पूरे मामले का खुलासा साल 2016 में हुआ था। इसके बाद लम्बी अदालती प्रक्रिया के बाद आखिरकार इन दोनों पादरियों को सजा सुनाई गई है।

गौरतलब है की बधिर बच्चों के साथ पेश आई इस घिनौनी वारदात के सामने आने के बाद  अर्जेंटीना में आम लोगों ने कैथोलिक स्कूलों को बंद करने की मॉंग शुरू कर दी है। यह मांड हर तरफ से जोर-शोर से उठाई गई थी।

इस मामले पर ना सिर्फ कैथोलिक स्कूलों का विरोध हुआ बल्कि पीड़ित बच्चों के वकील सर्गियो सलिनास ने तो इस मामले के लिए पोप फ्रांसिस को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए भी कहा है। इसके पीछे की वजह दरअसल यह है की इस मामले के बारे में साल 2014 से ही पोप फ्रांसिस को जानकारी थी पर उन्होंने इस मामले में उचित कदम नहीं उठाया था।

GO TOP