अमित शाह की हुंकार: जैसे धारा 370 हटाया वैसे ही POK को भी भारत में वापिस ले आएंगे

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
अमित शाह की हुंकार: जैसे धारा 370 हटाया वैसे ही POK को भी भारत में वापिस ले आएंगे

जब मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की घोषणा की थी तब संसद के पटल पर कांग्रेस संसद अधीर रंजन के सवालों का जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था की "POK भी भारत का अंग है और हम उसके लिए अपनी जान दे देंगे।" अब अपनी इन्ही बातों को अमित शाह ने एक बार फिर दोहराया है और कहा है की "जैसे धारा 370 हटाया वैसे ही POK को भी भारत में वापिस ले आएंगे।"

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘रिपब्लिक समिट’ के दूसरे दिन के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए ये बाते कह रहे थे। उन्होंने इस दौरान दोहराया कि "पाक अधिकृत कश्मीर और जम्मू-कश्मीर के लिए वो जान भी दे सकते हैं और देश में करोड़ों ऐसे लोग हैं, जिनके मन में यही भावना है।"

‘रिपब्लिक समिट’ के दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह पत्रकार अर्नब गोस्वामी के सवालों का जवाब दे रहे थे। अर्नब ने इस दौरान उनसे पीओके को भारत में मिलाने के लिए सरकार के ‘प्लान ऑफ एक्शन’ से सम्बंधित प्रश्न किया था और इसी के जवाब में अमित शाह ने ये बाते कही।

उन्होंने इस दौरान कहा कि "पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार का जो भी ‘प्लान ऑफ एक्शन’ या उसका समय है, उसे टीवी डिबेट के दौरान घोषित नहीं किया जा सकता। ये सब देश की सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील मुद्दे हैं, जिन्हें ठीक वैसे ही कर डालना चाहिए, जैसे अनुच्छेद 370 को हटाया गया।"

GO TOP