प्री-वेडिंग शूट: थानेदार की जेब में मंगेतर ने रखा 500 का नोट, जारी हुआ दूल्हे के खिलाफ नोटिस

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
प्री-वेडिंग शूट: थानेदार की जेब में मंगेतर ने रखा 500 का नोट, जारी हुआ दूल्हे के खिलाफ नोटिस

इन दिनों प्री-वेडिंग शूट का फैशन बन गया है। ऐसे ही एक प्री-वेडिंग शूट के चलते राजस्थान पुलिस विभाग में हंगामा मचा गया है। बता दें कि अपनी शादी के लिए राजस्थान के एक पुलिस वाले ने प्री-वेडिंग वीडियो शूट करवाया लेकिन सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ वैसे ही पुलिसकर्मी को नोटिस जारी कर दिया गया। इन दिनों उदयपुर के कोटड़ा थाने में तैनात थानेदार धनपत सिंह का प्री-वेडिंग शूट चर्चा का विषय बना हुआ है।  प्री-वेडिंग शूट के बहाने थानेदार की मंगेतर ने यह इच्छा जताई कि पुलिस महकमे की असलियत को भी शूट किया जाए।

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस महकमे को दूल्हा थानेदार को नोटिस देना पड़ गया। प्रदेश की कानून व्यवस्था देखने वाले आईजी हवा सिंह घुमरिया ने आदेश जारी किया कि वर्दी में पुलिस कर्मियों को इस प्रकार का फोटो या वीडियो शूट नहीं करने की अनुमति है।

करीब दो-ढाई महीने पहले कोटड़ा थाने के थानेदार धनपत सिंह ने अपनी होने वाली पत्नी के साथ प्री-वेडिंग शूट करवाया। इस फोटो शूट में थानेदार की पहली मुलाकात ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के समय उनकी होने वाली पत्नी से होती है। जब कांस्टेबल के साथ खड़े होकर थानेदार वाहन चालकों को रोकते हैं, तब उनकी होने वाली पत्नी बिना हैलमेट लगाए स्कूटी चला कर वहां आती है। लड़की को कांस्टेबल रोक कर चालान भरने के लिए अपने पास में खड़े थानेदार से बात करने को कहता है। वीडियो में लड़की थानेदार की जेब में 500 का नोट रोमांटिक अंदाज़ में रखती हुई दिखाई गयी है। फिर वीडियो में 500 रुपये के रिश्वत की नोट को रियल लाइफ के थानेदार बड़े ही फिल्मी अंदाज में चूमते नजर आते है। इस सीन के बाद थानेदार की रियल लाइफ में भी हलचल मच गयी है।

जयपुर में तैनात आईजी लॉ एंड ऑर्डर डॉक्टर हवा सिंह घुमरिया ने इस मामले में राज्य के समस्त एसपी और पुलिस उपायुक्त को आदेश जारी किया है और इस प्री-वेडिंग शूट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

उन्होंने कहा कि, 'विभाग के ही नवनियुक्त पुलिसकर्मी द्वारा ऐसा वीडियो बनवाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे पुलिस महकमे की छवि धूमिल होती है। ऐसे में आदेश दिया जाता है कि पुलिस वर्दी के कोड ऑफ कंडक्ट को ध्यान में रखते हुए भविष्य में ऐसे किसी भी प्रकार के प्री-वेडिंग शूट में पुलिस वर्दी का उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर कानूनी कार्रवाई की जाए.'

इस वीडियो में 500 रुपये के नोट को रिश्वत या चालान राशि माना जाए ये तो नजरिए पर निर्भर करता है।

GO TOP