अनलिमिटेड शराब और सेक्स वाले न्यूड पार्टी का पोस्टर वायरल, जाने कब और कहाँ है पार्टी?

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
अनलिमिटेड शराब और सेक्स वाले न्यूड पार्टी का पोस्टर वायरल, जाने कब और कहाँ है पार्टी?

भारत में गोवा को अपने खुलेपन और मौज मस्ती के लिए जाना जाता है। आजकल गोवा कुछ इन्ही वजहों से फिर सुर्ख़ियों में है। दरअसल सोशल मीडिया पर आजकल एक पोस्टर खूब वायरल बताया जा रहा है। इस वायरल में कथित तौर पर गोवा में आयोजित होने जा रहे एक न्यूड पार्टी का जिक्र है।

बता दें की सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्टर में लोगों को वादा किया जा रहा है एक ख़ास प्रकार की पार्टी का। इस पार्टी का वेन्यू गोवा के उत्तरी क्षेत्र में बताया गया है। यह पार्टी पूरी तरह से न्यूड होगी यह भी पोस्टर में बताया गया है साथ ही इसमें एक फोन नंबर भी दिया गया है ताकि इस पार्टी में आने की इच्छा रखने वाले अपनी बुकिंग करवा सकें।

बहरहाल भारत में ऐसी पार्टियां गैर कानूनी है इसलिए जब यह पोस्टर वायरल होनी शुरू हुई तो इसकी खबर पुलिस तक भी पहुंची और पुलिस इस मामले की तफ़्तीश में जुट गई है।

हालांकि बता दें की इस कथित न्यूड पार्टी की कोई तारीख नहीं बताई गयी है। साथ ही साथ ये पार्टी कहा आयोजित होगी इसका भी सटीक पता नहीं बताया गया है। पता के रूप में बस गोवा के उत्तरी क्षेत्र की तीन सड़कों का जिक्र किया गया है।

इसके साथ ही पोस्टर में यह भी बताया गया है की इस पार्टी में दर्जन भर विदेशी भी शामिल होने वाले हैं साथ ही इसमें भारत की 10 लड़कियों के भी शामिल होने की बात की गई है। इस पार्टी के बारे में पोस्टर बताता है की इसमें शराब और सेक्स की बारिश होगी।

NUDE PARTY! SERIOUSLY?? IS IT ALLOWED IN GOA? Where are the authorities? Tourism Minister, Chief Minister and Goa...

Posted by GOA Decide on Monday, September 23, 2019

GO TOP