पाकिस्तान के लोग अब सोशल मीडिया के माध्यम से भारत में फेक न्यूज़ के जरिए नफरत फैला रहे है

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
पाकिस्तान के लोग अब सोशल मीडिया के माध्यम से भारत में फेक न्यूज़ के जरिए नफरत फैला रहे है

सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे बताया जा रहा है कि एक क्रिश्चियन महिला पुलिस अधिकारी को कुछ 'भगवाधारी हिंदुओं' ने भरे बाजार में नंगा किया और उसे पीटा भी। यह वीडियो वास्तव में दिल दहलाने वाला है। इस वीडियो को एक पाकिस्तानी यूटूबर ने अपने यूट्यूब चैनल 'वीर' से पोस्ट किया है।

एंकर 'वालेकुल सलाम' बोल कर इस वीडियो की शुरुआत करता है साथ ही वह तबरेज अंसारी का वीडियो भी देखने की अपील करता है। इस पूरे वीडियो में हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ शब्द भी बोले गए है। पूरे वीडियो में उपरोक्त बात का दावा भी किया गया है।

जब इस पूरे वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो वीडियो की कहानी कुछ और ही निकली अर्थात यह वीडियो जैसा बताया गया है वैसा नहीं है। ऐसा कही भी कुछ नहीं हुआ है। इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने इस पूरे वीडियो की जांच की है और इंडिया टुडे ने इस वीडियो को झूठा बताया है। वास्तव में यह घटना बिहार में पिछले वर्ष अगस्त में हुई थी। इस पूरे वीडियो को यूट्यूब पर 47,000 से अधिक लोगों ने देखा है।

यह घटना 20 अगस्त 2018 की है और और इसका किसी भी सांप्रदायिक विवाद से कोई लेना देना नहीं है। मीडिया ने पूरी घटना पर बिहार की कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठाए है। इस वीडियो को पोस्ट करने वाले यूट्यूब चैनल पर करीब 2.5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है और यह चैनल इस तरह के भड़काऊ कंटेंट हमेशा डालता रहता है।

GO TOP