पश्चिम बंगाल के कांकीनाड़ा-भाटपाड़ा में हिंसक झड़प और बमबारी, आतंक के साये में जी रहे हैं लोग

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
पश्चिम बंगाल के कांकीनाड़ा-भाटपाड़ा में हिंसक झड़प और बमबारी, आतंक के साये में जी रहे हैं लोग

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना ज़िले तथा भाटपाड़ा में कुछ दिनों के बाद फिर से हिंसक घटनाएं शुरू हो गई हैं। बमबारी और हिंसक झड़पों के बीच पूरे इलाके में आतंक बरपा हुआ है। 15 तारीख को सुबह 10 बजे उपद्रवियों ने भाटपाड़ा और कांकीनाड़ा के कई इलाकों में भीषण बमबारी की। इसमें कई लोग ज़ख़्मी हुए हैं। घटना से लोगों में गुस्से का माहौल है। गुस्साए लोगों की एक भीड़ ने अस्पताल और नगरपालिका पहुँचकर हंगामा किया। पुलिस को बिकाबू होती भीड़ को रोकने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा।

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेल अवरोध समाप्त होते ही कांकीनाड़ा तीन, पांच और छह नंबर रेलवे साइडिंग पर बम से विस्फोट किये गए। कांटापुकुर और घोषपाड़ा रोड सहित कुल 50 जगह बम फटे और गोलियां चलीं। बम और गोलियों के आतंक से पूरा इलाका सदमे में है। हिंसक घटनाओं के बाद पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

ग़ौरतलब है कि 14 तारीख को बमबारी होने के बाद बैरकपुर पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। रात भर चले इस तलाशी अभियान में पुलिस ने 50 से भी ज़्यादा ज़िंदा बम और बम बनाने का सामान बरामद किया। इन बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उपद्रवी उनके सामने ही बम विस्फोट कर रहे हैं और फिर भी पुलिस उन्हें पकड़ नहीं रही है।  

15 तारीख सोमवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में लोगों ने कांकीनाड़ा स्टेशन पर रेलों को अवरुद्ध कर दिया। भीड़ के उपद्रव से 2 घंटे तक ट्रेन सेवा बंद हो गई। इस दौरान रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। इस अवरोध के कारण 16 MOU लोकल ट्रेनों को देर से यात्रा शुरू करनी पड़ी। ग़ौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के बाद से इस इलाके में हिंसा की घटनाएं जारी हैं।

बंगाल के भाटपाड़ा इलाके में कुछ दिनों पहले बीजेपी के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। इस इलाके में हिंसक घटनाओं के बाद भय का माहौल बना हुआ है। मीडिया पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।

GO TOP