किसी भी नेता को गूगल पर कितना सर्च किया जाता है उससे उसके वैश्विक कद का पता चलता है। ऐसे में अगर किसी देश के नेता का नाम और तस्वीर भिखारी के रूप में गूगल सर्च में आये तो यह बड़ी बेइज्जती वाली बात है। कुछ ऐसी ही बेइज्जती हो रही है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की जो गूगल में भिखारी सर्च किये जाने पर अवतरित हो जा रहे हैं।
Type Bhikhari in Google search engine,
— $hɨཞɨ$h ₲ąɲďhɨ 🎭 (@ShiRishGandhi99) August 18, 2019
you'll find the result as Imran Khan..😄😄🤦🏻♂👇 @ImranKhanPTI #pakistan pic.twitter.com/r9ZAjOXckg
जब से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गूगल पर भिखारी सर्च में आना शुरू हुए हैं तभी से उन्हें सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल किया जा रहा है। भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म किये जाने के बाद से इमरान खान बौखलाए हुए हैं और तरह-तरह के बेतुके बयान दे रहे हैं और बेसिरपैर के फैसले भी ले रहे हैं। ये सारे फैसले और सभी बयानों की वजह से भी इमरान को खूब ट्रोल किया जा रहा है।
Search "Bhikhari" in google and you will find Pakistan PM Imran Taliban Khan. Even Google knows the economic status of Atankistan.
— Bhagat Singh Fans (@Bhagatsinghfans) August 18, 2019
I repeat Pakistan ka maa ka bo#$daaa....
#PoKHamaraHai pic.twitter.com/E83HPAiSG0
जितने लोग इमरान को उनके फैसले और बयानों के लिए ट्रोल कर रहे थे उन्हें जब पता चला की इमरान गूगल पर भिखारी सर्च करने पर सामने आ रहे हैं तब से उन्हें और ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।
Twitter is also understand this but some people don't.... #Bhikhari pic.twitter.com/Rs08E2IhIe
— 👥👥👥🎯💯% (@shankardwivedi) August 18, 2019
गूगल पर भिखारी सर्च करते ही आने वाली इमरान खान की तस्वीरों पर लोग उनकी खूब मौज ले रहे हैं। इमरान को पहले बस सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर आदि पर ट्रोल होते थे पर अब तो उन्हें गूगल के द्वारा भी ट्रोल किया जा रहा है।