अपनी अजीबो-गरीब हरकतों से भारत को डराने का ड्रामा करने वाली पाकिस्तानी पॉप सिंगर रबी पीरजादा एक बार फिर से नये ड्रामे के साथ ट्विटर पर आई हैं। रबी पीरजादा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्द इस्तेमाल करते हुए धमकी दी। रबी ने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर की जिसमे उन्होंने विस्फोटकों से भरी जैकेट पहनी है।
रबी की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। रबी पीरजादा ने कैप्शन में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। रबी ने यह फोटो 22 october को रात 10 बजे शेयर किया। ट्विटर यूजर्स उनकी इस ड्रेस को लेकर चुटकी ले रहे हैं। भारत के एक यूजर का कहना है कि रबी खुद को कराची फैशन वीक के लिए तैयार कर रही हैं। दूसरे यूजर का कहना है कि कहीं वह दिवाली के मौके पर फट न जाए।
खुद देखिये लोग किस तरह उनका मजाक बना रहे है।
You look grest in national dress of Pakistan. #PKMKB
— Jal Zeera English 🌐 (@JZ_English) October 23, 2019
Basanti in kutton k samne nahi phat na pic.twitter.com/0DO4lTrDXW
— Jungjoo Gernail ☪ (@GernailSaheb) October 22, 2019
एक बार शशि थरूर, दिलावर खान दिग्गी से मिलो तो सही😅😂
— Narayan DG👉📢मैं कश्मीरी पंडित बोल रहा हूं🐩👈 (@DURGAGI77915320) October 23, 2019
Pakistani Bakri #PKMKBForever
— indianstani (@ekbhartiiye) October 23, 2019
खाने को नहीं दाने, अम्मा चलीं भुनाने?
— Avighna (@avighna246) October 22, 2019
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी रबी पीरजादा ने एक वीडियो शेयर करते हुए भारत और प्रधानमंत्री मोदी पर सांपों और मगरमच्छों से हमला करने की बात करते हुए देखी गई थी। जब इस वीडियो को गौर से देखा गया तो पता चला कि इस वीडियो में दिखाए गए सांप और मगरमच्छ दरअसल खिलौने की दुकान से खरीदे हुए हैं।