पड़ोसी देश पाकिस्तान के केंद्रीय विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी अक्सर अपने बेतुके बयानों की वजह से ट्रोल होते रहते हैं। खासकर के भारत से संबंधित हर मुद्दे पर इस पाकिस्तानी मंत्री का अजीबोगरीब बयान आता ही है और लोग इन्हे हमेशा इनके बयानों के लिए ट्रोल भी करते हैं। पिछले दिनों इन्हे चंद्रयान और हाउडी मोदी पर दिए बयान के लिए खूब ट्रोल किया गया था। अब खबर आ रही है की इन्होंने भारत को मिले फ्रांसीसी लड़ाकू विमान राफेल विमान का मज़ाक उड़ाया है और इसी वजह से इन्हे एक बार फिर के ट्रोल होना पड़ रहा है।

बता दें की गुरुवार को फवाद चौधरी ने एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें राफेल विमान में नींबू-मिर्च टांगकर उसका मज़ाक उड़ाया गया है, PAK मंत्री के इसी ट्वीट पर भारतीय ट्विटर यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी।

ग़ौरतलब है की जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद भी इस मसले पर पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया है और भारत के खिलाफ उसकी बौखलाहट इन दिनों सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नजर आ रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तानियों को अच्छा मुकाबला दे रहे हैं भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स जो ऐसे बेतुके बयान देने वाले पाकिस्तानी मंत्रियों और नेताओं को अच्छा मजा चखाते हैं।

पाक मंत्री फवाद चौधरी के इस ट्वीट पर भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें करारा जवाब दिया। कुछ भारतीय यूजर्स ने लिखा कि “तुम राफेल की बात कर रहे हो, क्या तुम्हारी राफेल का एक टायर खरीदने की औकात है?” इसके अलावा कुछ लोगों ने फवाद चौधरी की फोटोशॉप्ड तस्वीरों को उन्हें ही जवाब में दे दिया।