जम्मू कश्मीर में जब से आर्टिकल 370 हटाया गया है तभी से कंगाल हो चूका पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। कल खबर आयी थी की पाकिस्तान के रेल मंत्री समझौता एक्सप्रेस पर रोक लगा दी थी। अब खबर आ रही है की भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली दूसरी ट्रेन सेवा थार एक्सप्रेस पर भी रोक लगा दी गई है। इसकी जानकरी पाक रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने दी।
आपको बता दें की थार एक्सप्रेस (Thar Express) भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली सबसे पुरानी ट्रेन है। यह ट्रेन जोधपुर से कराची तक चलती है। यह ट्रैन हफ्ते में एक बार यानि हर शुक्रवार को ही चलती थी। हर शुक्रवार को रात 10 बजे जोधपुर से रवाना होती थी। इससे पहले भी साल 1965 में भारत और पाक युद्ध के दौरान इसे रोक दी गई थी।
Pakistan Minister for Railways, Sheikh Rasheed Ahmad announces that Thar Express services (Jodhpur-Karachi) will be stopped. pic.twitter.com/HkAQ0PA0UH
— ANI (@ANI) August 9, 2019
पाकिस्तान द्वारा समझौता और थार एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मुहतोड़ जवाब दिया है। प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा की पाकिस्तान का यह एकतरफा फैसला है। उन्होंने हमे इस की जानकारी नहीं दी। हमने पाकिस्तान को उसके फैसले को लेकर फिर से विचार करने को कहा है।
Raveesh Kumar, MEA on Samjhauta&Thar Express trains: Actions taken by Pak unilateral.This has been done without consulting us.We've urged them to reconsider their decision.Our sense is that whatever is being done by Pak is to present an alarming picture of bilateral relationship. pic.twitter.com/sorPrQqz1u
— ANI (@ANI) August 9, 2019
साथ ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पाक को चेतावनी देते हुए यह भी कहा की यह पाकिस्तान के लिए समय है कि सच्चाई को स्वीकार करे और अन्य देशों के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद कर दे।
Raveesh Kumar, MEA: It is time for Pakistan to accept the reality and stop interfering in internal affairs of other countries. pic.twitter.com/wjqI4azvOB
— ANI (@ANI) August 9, 2019