पिछले कई दिनों से पाकिस्तान भारत को तरह तरह की धमकी दे रहा है। धमकी देने वाले पाकिस्तान के मंत्री, खिलाड़ी और स्वयं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल है। इमरान खान ने तो भारत को परमाणु युद्ध की धमकी तक दे डाली है। पाकिस्तान के अधिकारी धमकी देने में इतने व्यस्त है कि वो बिजली का बिल भरना भी भूल गए हैं। इस पर उन्हें बिजली विभाग ने नोटिस भी भेज दिया है।
पाकिस्तानी मीडिया 'एक्सप्रेस न्यूज' के अनुसार "प्रधानमंत्री सचिवालय पर इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी का 41 लाख 13 हजार 992 रुपये का बिल बकाया है। पिछले महीने का बिल 35 लाख से ज्यादा का था और इस महीने यह बिजली बिल 5 लाख 58 हजार बढ़ गया है। अब पाकिस्तान को 41 लाख 13 हजार 992 रुपये का बिजली बिल भरना है। बिजली विभाग ने पीएम सचिवालय को नोटिस भेजकर सूचित किया है कि अगर बिजली बिल नहीं भेजा गया तो जल्द ही बिजली काट दी जाएगी।
सूत्रों की अनुसार जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के सचिवालय ने बहुत समय से अपना बिजली का बिल नहीं भरा था। सचिवालय द्वारा नियमित रूप से बिजली बिल नहीं भरा जाता रहा है इस कारण से इतना बिजली का बिल बकाया हो चुका है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई समय से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सचिवालय का बिल नियमित रूप से जमा नहीं किया जाता था इसलिए आज सचिवालय का इतना बिजली का बिल बकाया है। सचिवालय को दिए नोटिस में बिजली कंपनी द्वारा लिखा गया है कि अगर जल्द बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया गया तो बिजली काट दी जायेगी।