आर्टिकल 370 के ऊपर विवादित बयान देने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर सब अपना गुस्सा निकाल रहे है। राहुल को हर कोई गद्दार और देशद्रोही बोल रहा है। अभी हाल ही में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी राहुल पर जमकर निशान साधा है। सत्यपाल मलिक ने कहा अगर राहुल गांधी आर्टिकल 370 के हिमायती हैं तो लोग उन्हें जूतों से मारेंगे।
दरअसल, बुधवार को राज्यपाल कश्मीर में मौजूदा स्थिति के बारे में मीडिया को अवगत कराने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उस दौरान राज्यपाल ने कहा- “राहुल गांधी ने बचकाना बयान दिया है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को लिखे अपने पत्र में उनके बयान का जिक्र किया है। उन्होंने कहा, जिस वक्त देश में चुनाव आएगा, उनके विरोधी को कुछ कहने की जरूरत नहीं होगी। वो बस यह कह देंगे कि ये 370 के हिमायती हैं तो लोग जूतों से मारेंगे।’’
J&K Guv says,"Rahul Gandhi ne political juvenile ki tarah behave kiya hai.Aaj UN mein Pak ki chithi mein uske bayanat darz hai... jis waqt desh mein chunav aayega unke virodhi ko kuch kehni ki zaroot nahi hai woh bas ye keh denge,yeh 370 ke himayati hai toh log juton se maarenge" pic.twitter.com/gqXQARPMNf
— ANI (@ANI) August 28, 2019
साथ ही राज्यपाल ने यह जो माध्यम है जैसे फ़ोन और इंटरनेट हमारे ज्यादा काम नहीं आते यह आतंकवादियों (पाकिस्तानियों) के ज्यादा उपयोग में आता है और Mobilisation & Indoctrination करने में काम आता है। यह हमारे खिलाफ इस्तेमाल होने वाला एक तरह का हथियार है इसलिए हमने इसे रोका है। हम इन सेवाओं को धीरे-धीरे फिर से शुरू कर देंगे।
#WATCH: J&K Governor Satya Pal Malik, says,"the medium of phone and internet is used less by us and mostly by terrorists and Pakistanis as well as for mobilisation & indoctrination. It is a kind of weapon used against us so we have stopped it. Services will be resumed gradually." pic.twitter.com/0AqzW1Of6e
— ANI (@ANI) August 28, 2019