पाक मंत्री गंडापुर ने दी युद्ध की धमकी, भारत के सहयोगी देशों पर भी मिसाइल दागने की बात कही

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
पाक मंत्री गंडापुर ने दी युद्ध की धमकी, भारत के सहयोगी देशों पर भी मिसाइल दागने की बात कही

भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान के मंत्रियों की ओर से आ रहे अजीबोगरीब बयानों का दौर ख़त्म नहीं हो रहा है। अब पाकिस्तान के मंत्री अली अमीन गंडापुर ने कहा है कि न केवल भारत, बल्कि भारत का समर्थन कर रहे देशों की ओर भी मिसाइलें छोड़ी जाएँगी। पाकिस्तान में गंडापुर कश्मीर मामलों के मंत्री हैं। उन्होंने धमकी दी है कि यदि जम्मू-कश्मीर को लेकर तनाव और बढ़ जाता है तो फिर पाकिस्तान युद्ध में जाने को विवश हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जो भी लोग कश्मीर मसले पर भारत का साथ दे रहे हैं, उन्हें इस्लामाबाद अपना दुश्मन समझेगा।

गंडापुर ने यह भी कहा कि भारत का साथ देने वाले देश यह जान लें कि यदि एक मिसाइल पाकिस्तान ने अपने पड़ोसी पर छोड़ी तो दूसरी उनकी ओर भी दागी जाएगी। गंडापुर पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान मामलों के मंत्री भी हैं और अक्सर विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते है। पाक के रेल मंत्री शेख रशीद ख़ान भी उनके साथ-साथ अजीबोगरीब बयान देते रहते हैं। बता दे कि नरेंद्र मोदी का नाम लेते ही शेख रशीद को माइक से करंट लगा था, जिससे उनकी काफ़ी किरकिरी हो गयी थी।  

गंडापुर का एक वीडियो पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने भारत का साथ देने वाले देशों की ओर मिसाइल छोड़ने की धमकी दी। नायला ने लिखा कि फिर से पाकिस्तानी मंत्री गंडापुर चर्चा में हैं साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, “मैं आशा करती हूँ कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इन बातों को सुन रहे हैं।”

ऐसे समय में गंडापुर का बयान आया है, जब पीएम नरेंद्र मोदी सऊदी के दौरे पर हैं वहां उन्होंने सऊदी के किंग और क्राउन प्रिंस से मुलाक़ात की। इस दौरान भारत और सऊदी के मध्य कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए है।

GO TOP