पाक क्रिकेटर इमाम-उल-हक ने महिलाओं से चैटिंग में की गंदी बात, अब पीसीबी से मांग रहे हैं माफ़ी

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
पाक क्रिकेटर इमाम-उल-हक ने महिलाओं से चैटिंग में की गंदी बात, अब पीसीबी से मांग रहे हैं माफ़ी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अक्सर अपनी हरकतों और बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते है। कुछ समय पहले ही पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज़ इमाम-उल-हक (Imam-Ul-Haq) की खबर आई थी की उनके कई सारी महिलाओं के साथ अफेयर चल रहे है। इस बात की पुष्टि तब हुई जब उन महिलाओं ने इमाम के साथ हुई अपनी Whatsapp चैट वायरल कर दी ।

Whatsapp चैट के स्क्रीनशॉट वायरल करके महिलाओं ने इमाम-उल-हक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। अब खबर है की इमाम-उल-हक ने इस आरोपों को कबूल लिया है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से इस शर्मनाक हरकत के लिए माफ़ी मांग ली है। जिसके बाद अब पाक क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें फटकार लगा कर छोड़ दिया है।

पाक क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रबंध निदेशक वसीम खान ने सोमवार को कहा कि जो हुआ उसका इमाम को पछतावा है और उन्होंने उसके लिए माफी मांग ली है। पर हमने उन्हें साफ लफ्ज़ों में कह दिया है कि भले ही यह उनका निजी मामला हो मगर हम उम्मीद करते हैं कि हमारे खिलाड़ी नैतिकता और अनुशासन के उच्चतम मानकों का पालन करेंगे। वो पाकिस्तान क्रिकेट के साथ ही देश का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। उम्मीद करते हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं होंगी।

आपको बता दें की इमाम-उल-हक की तीन चार महिलाओं के साथ चैट वायरल हुई थी। कई स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं। जिसमें इमाम 'बेबी' कहते दिख रहे हैं। वहीं दूसरे स्क्रीनशॉट में वो लड़की से ब्रेकअप कर रहे हैं। इसके अलावा पाक की जर्नलिस्ट ने भी उन पर आरोप लगाए थे की इमाम-उल-हक एक ही वक्त पर करीब 7-8 लड़कियों के साथ डेट करते थे।यह रही वायरल चैट -

GO TOP