नुसरत जहां ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर, फैंस बोले ‘पहले काम करो बाद में फोटो डालना’

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
नुसरत जहां ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर, फैंस बोले ‘पहले काम करो बाद में फोटो डालना’

बंगाली एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद नुसरत जहां सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। आए दिन वह अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में नुसरत ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है, नुसरत के इन फोटोज की खूब तारीफें हो रही है। इस पर लोग तरह तरह की टिप्पणी भी कर रहे है।

नुसरत ने कल भी कुछ फोटो शेयर किये हैं जिसमे वो अलग अलग पोज और एक्सप्रेशन देते हुए नजर आई हैं। उन्होंने 'Shades Of Life' कैप्शन के साथ ये तस्वीरें शेयर की हैं। इस पोस्ट की फोटोज़ में नुसरत व्हाइट टॉप, हूप ईयररिंग्स और घड़ी पहने नज़र आईं। जिसे देख लोगों ने कई कमेंट्स भी किए

View this post on Instagram

Shades of life..!! Pic courtesy “Me” 😉

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

फोटो शेयर करने के बाद नुसरत ने कमेंट बॉक्स में अपनी एक्ट्रेस दोस्त और सांसद मिमी चक्रवर्ती  से एक सवाल भी पूछा -'बोनुआ क्या मैंने अपना मेकअप ठीक किया है?। हालांकि चक्रवर्ती ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन उनके फैंस उनके इस सवाल पर जवाब दे रहे है।

एक यूजर ने लिखा है की आप बहुत सुंदर हैं और एक दूसरे यूजर ने लिखा है की हां... अच्छे से मेकअप किया गया है। वही दूसरे यूजर ने लिखा है कि अब आप एक सांसद हैं, केवल तस्वीरें पोस्ट करने के बजाय अपने निर्वाचन क्षेत्र में भी काम कर लें।

GO TOP