नुसरत जहां ने मनाया अपना पहला करवाचौथ, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
नुसरत जहां ने मनाया अपना पहला करवाचौथ, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

देशभर में गुरुवार को करवाचौथ का त्यौहार मनाया गया। इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स के भी फोटो सोशल मीडिया वायरल हुए थे। लेकिन इन सबके बीच लोगों को बंगाली एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां की तस्वीरों का इंतजार था। नुसरत जहां ने अपना पहला करवाचौथ मनाया। नुसरत ने सोशल मीडिया पर करवाचौथ के फोटो शेयर किए।

नुसरत जहां ने सोशल मीडिया कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे पति निखिल जैन के साथ पूरे रीति-रिवाजों के साथ पूजा करती दिख रही हैं। नुसरत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की थी। इस मौके पर नुसरत ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी। नुसरत ने 16 श्रृंगार कर पति निखिल जैन के लिए व्रत रखा था। वहीं निखिल ब्लू कलर के कुर्ते-पायजामे में नजर आए।

सोशल मीडिया उनके ये फोटोज खूब वायरल हो रहे है।आइए देखते उनके कुछ फोटोज-

करवाचौथ के लिए नुसरत ने अपने दोनों हाथों में मेहंदी भी लगवाई थी, वहीं उनके पति ने अपनी कलाई पर पत्नी का नाम उर्दू में लिखवाया था। ये फोटो उनके पति निखिल ने शेयर किए। इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेहंदी है रचने वाली इश्क में वजन नहीं, जगह चाहिए दिल में नुसरत जहां।'

GO TOP