पीएम मोदी की जलवा देश में ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी है। बता दें कि पीएम मोदी का चेहरा इजरायल की राजधानी में किंग जॉर्ज स्ट्रीट पर लिकुड पार्टी के मुख्यालय के उपर भी शान से चमक रहा है। पीएम मोदी इस पोस्टर में इजरायली नेता बेंजामिन नेतन्याहू से हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे है ।  

17 सितंबर को इजरायल में चुनाव होने है। जिसके चलते नेतन्याहू इस पोस्टर के जरिए इजरायली मतदाताओं के समक्ष पीएम मोदी से अपनी नज़दीकी को दिखाना चाहते है। बेंजामिन नेतन्याहू  इन पोस्टरों द्वारा अपनी मजबूत विदेश नीति का प्रचार करने का प्रयास करने में लगे है।  

नेतन्याहू लंबे समय से इजरायल के पीएम रहे है इसलिए यह चुनाव उनके लिए बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। लेकिन चुनाव में जीत हासिल करने के लिए नेतन्याहू कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।

रविवार को इजरायली पत्रकार अमिचाई स्टेन ने एक बिल्डिंग के बाहर टंगे हुए इस बैनर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है । इसके अलावा इस बिल्डिंग के दूसरे भाग पर नेतन्याहू की अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी तस्वीरों वाले बैनर लगे हुए है ।

बता दे कि पीएम मोदी की गिनती नेतन्याहू अपने बहुत खास दोस्तों में करते हैं। इतना  ही नहीं बेंजामिन नेतन्याहू ने 2019 के आम चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी को बधाई भी दी थी। नेतन्याहू पीएम मोदी से जीत का मंत्र लेने हेतु 9 सितंबर को एक दिन के दौरे पर भारत भी आ रहे हैं। इजरायल और भारत के गहरे आर्थिक, सैन्य और रणनीतिक संबंध हैं, जिनमें बीते कुछ सालों में तेजी से मज़बूती भी आई है।