पिछले दिनों कंकरखेड़ा निवासी एक बेबस पिता कपिल गुप्ता ने अपनी बेटी के साथ हुए लव जिहाद की घटना का खुलासा ट्विटर पर ट्वीट कर के किया था जो धीरे धीरे वायरल हो गया और दुबई स्थित भारतीय दूतावास ने इस मामले का संज्ञान लिया। अब धीरे धीरे जैसे जैसे यह मामला खुल रहा है वैसे वैसे इसमें नए नए खुलासे हो रहे हैं।
इस मामले में पुलिस ने जो खुलासे किये हैं उसके अनुसार लव जिहाद में किडनैप की गई हिन्दू युवती फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नदीम नाम के युवक से जुड़ी थी। नदीम पाकिस्तान का नागरिक बताया गया है जो दुबई के एक पांच सितारा होटल में मैनेजर है। युवती का पासपोर्ट चार नवंबर को बना और आठ नवंबर को प्रातः युवती पासपोर्ट, शैक्षिक प्रमाण पत्र तथा सात हजार रुपये के साथ गायब हो गई।
विदेशी क्षेत्रीय पंजीयन कार्यालय (एफआरआरओ) दिल्ली से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती आठ नवंबर को दिल्ली से दुबई पहुँच गई थी। बहरहाल अब युवती को वापिस भारत कैसे लाया जाए इसपर विचार किया जा रहा है।
ग़ौरतलब है की पीड़ित बेटी के पिता ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर गुहार लगाईं थी जो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और इसके बाद दुबई स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने कपिल गुप्ता को कॉल करके पूरे प्रकरण की जानकारी मांगी साथ ही यह आश्वासन दिया कि जैसे ही भारत से रिपोर्ट मिलेगी, जांच एजेंसी आगे की प्रक्रिया के लिए त्वरित कार्रवाई करेगी।