बलात्कारियों के वध पर लिबरलों ने हैदराबाद पुलिस पर उठाये सवाल, कहा ये पुलिस ने सही नहीं किया

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
2 min read
बलात्कारियों के वध पर लिबरलों ने हैदराबाद पुलिस पर उठाये सवाल, कहा ये पुलिस ने सही नहीं किया

हैदराबाद में 9 दिन पहले चार दरिंदों ने मिलकर महिला डॉक्टर के साथ जो किया था वो हत्या थी पर कल रात हैदराबाद पुलिस ने उन्ही चार दरिंदों के एनकाउंटर में जो किया वो वध था। हत्या और वध को एक तराजू में नहीं तोला जाना चाहिए पर हमारे देश के कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी जो कल तक पुलिस और शासन की आलोचना करते नहीं थक रहे थे वे ही आज हैदराबाद पुलिस के द्वारा किये गए एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं।

सांसद और समाजसेवी मेनका गांधी ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि "जो भी हुआ है बहुत भयानक हुआ है इस देश के लिए, आप किसी भी इंसान को सिर्फ इसलिए नहीं मार सकते हैं क्योंकि आप ऐसा चाहते हैं। आप कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकते हैं। आरोपियों को कोर्ट के माध्यम से फांसी पर चढ़ाना चाहिए था।

तेलंगाना मुठभेड़ पर कांग्रेस पार्टी की नेता कुमारी शैलजा ने भी न्यायिक प्रक्रिया का हवाला देते हुए कहा कि "नागरिकों को विश्वास होना चाहिए कि अपराधी न्यायिक प्रणाली के माध्यम से समाप्त होंगे।"

फिल्म अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने इस एनकाउंटर के बाद चिंता जताते हुए ट्वीट किया कि "हमें पता भी है की हम किस तरफ जा रहे हैं?"

अभिजीत अय्यर मित्रा नाम के शख्स इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि "वाह! अंधविश्वासी असाधारण हत्या, जिसके अपराधियों को राज्य द्वारा पुरस्कृत और मनाया जाएगा। सबसे बुरी बात यह है कि ट्विटर के मूर्ख इसको मनाएंगे, क्योंकि वे बलात्कार की समस्या को ठीक नहीं करना चाहते हैं। कोई प्रणालीगत समाधान सिर्फ रक्तपात नहीं है - क्योंकि आप जानते हैं कि रक्तपात नीति का एक विकल्प है।"

पत्रकार और फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी भी इस एनकाउंटर से खुश नहीं है और ट्वीट में कहते हैं कि "क्या पूरा देश जंगली भीड़ बन चुका है जिसे अब बस लाशें और खून चाहिए ?"

अपने एक और ट्वीट में विनोद कापड़ी कहते हैं "बधाई हो। अब हमने नरसंहार पर जश्न मनाना सीख लिया है।और दोगुनी बधाई इसलिए कि इस जश्न में क़ानून, संविधान के जानकार और पढ़े लिखे लोग भी शामिल हैं। लगे हाथों , अब हर हाथ में एक एक बंदूक़ भी थमा ही दीजिए।पुलिस के एनकाउंटर का भी इंतज़ार क्यों करना ?"

ऐसे कई लोग आपको नजर  आ जाएंगे जिन्हे बलात्कारियों के वध से समस्या है। देखिये कुछ और ट्वीट।

GO TOP