रेपिस्ट के एनकाउंटर के बाद हैदराबाद पुलिस पर बरस रहे हैं फूल, हर तरफ से मिली शाबाशी

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
रेपिस्ट के एनकाउंटर के बाद हैदराबाद पुलिस पर बरस रहे हैं फूल, हर तरफ से मिली शाबाशी

आज से 9 दिन पहले 27-28 नवंबर की काली रात को हैदराबाद की रहने वाली महिला वेटनरी डॉक्टर के चार दरिंदों ने गैंगरेप किया और फिर उसे जिंदा जला दिया। आज इस घटना के नौवें दिन हैदराबाद पुलिस ने सभी आरोपियों को एक एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस दरअसल  27-28 नवंबर की रात को हुए क्राइम सीन को रिक्रिएट करने उसी जगह पर पहुंची थी जहाँ इस वारदात को अंजाम दी गई थी। इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस ने उन्हें ढेर कर दिया। हैदराबाद पुलिस द्वारा किये गए इस एनकाउंटर से हर कोई खुश है और पुलिस कर्मियों को शाबाशी दे रहे हैं।

जैसे ही एनकाउंटर की खबर सबके सामने आई वैसे ही हैदराबाद की पीड़िता के पड़ोसियों ने पुलिस को राखी बांधकर उनका धन्यवाद किया है। सबसे बड़ी बात है की बलात्कारियों का एनकाउंटर उसी जगह पर हुआ जहाँ महिला डॉक्टर को जलाया गया था। इस वजह से कई लोग इसे इंसाफ का सही तकाजा बता रहे हैं।

हैदराबाद की पीड़िता के पड़ोसियों ने पुलिस को राखी बाँधने के अलावा मिढ़ाई खिला कर भी अपना आभार जताया है। पड़ोस की महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को सलाम भी किया।

हैदराबाद पुलिस के जवानों पर इस एनकाउंटर के बाद फूलों की वर्षा की जा रही है। ये फूलों की वर्षा हैदराबाद पुलिस के जवानों पर उसी स्थान पर की गई जहाँ बलात्कार के आरोपियों का एनकाउंटर किया गया और जहाँ महिला डॉक्टर के साथ 9 दिन पहले बर्बरता की गई थी।

फूलों की वर्षा के अलावा एनकाउंटर वाले जगह पर ही डीसीपी जिन्दावाद के नारे भी आम लोगो द्वारा लगाए गए।

आम लोगों के हुजूम ने हैदराबाद पुलिस के कई जवानों को अपने कंधे पर उठा लिया और उनके द्वारा दिखाए गए इस साहस को सलाम किया।

जब एनकाउंटर वाली जगह के पास से छात्रों से भरी एक बस गुज़री तो सभी बस में मौजूद छात्राओं ने वहां मौजूद हैदराबाद पुलिस के जवानों का चिल्ला कर अभिवादन किया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

आम लोग अब हैदराबाद पुलिस से देश के बाकी राज्यों के पुलिस को सीख लेने को कह रहे हैं। ताकि पूरे देश में यह संदेश जाए की बलात्कारियों की बस एक सजा है और वो है मौत।

GO TOP