हैदराबाद एनकाउंटर पर बाबा साहब अंबेडकर के पोते प्रकाश अम्बेडकर ने उठाये सवाल, की जांच की मांग

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
हैदराबाद एनकाउंटर पर बाबा साहब अंबेडकर के पोते प्रकाश अम्बेडकर ने उठाये सवाल, की जांच की मांग

हैदराबाद में कुछ दिनों पहले एक महिला डॉक्टर के साथ कुछ लोगों ने मिलकर सामूहिक बलात्कार किया और फिर घटना को छुपाने के लिए उसे जिंदा जला दिया था। इस पर हैदराबाद पुलिस ने कार्यवाही की सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। महिला डॉक्टर के साथ घटी पूरी घटना को फिर से रिक्रिएट करने के लिए कल पुलिस अपराधियों को घटनास्थल पर लेकर गई। घटनास्थल से सभी आरोपियों ने भागने की कोशिश की जिसके कारण पुलिस को इन लोगों का एनकाउंटर करना पड़ा।

इस एनकाउंटर के बाद चारों तरफ हैदराबाद पुलिस की प्रशंसा हो रही है। पर इस पूरे मुद्दे पर बाबा साहब अम्बेडकर के पोते प्रकाश अम्बेडकर ने सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है। बता दे कि प्रकाश अम्बेडकर वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष है।

इस मसले पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा "सभी आरोपी थे, न कि दोषी। एक ऐसी ही घटना छत्तीसगढ़ में भी हुई थी, जहां 36 लोगों को नक्सली बताकर मार दिया गया था, जबकि वे नक्सली नहीं थे। प्रकाश अम्बेडकर ने इसके लिए राजनेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि राजनीतिक प्रमुख गलत आदेश दे रहे हैं।" वही बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने इस घटना की तारीफ़ की है।

एआर्ईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है परन्तु उन्होंने स्पष्ट न कहते हुए कहा "सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार प्रत्येक एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए।"

GO TOP