जानें आखिर क्यों सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह पहुंचे तिहाड़ जेल?

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
जानें आखिर क्यों सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह पहुंचे तिहाड़ जेल?

आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं जहाँ उनसे मिलने सोमवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पहुंचे। जिस समय सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह तिहाड़ जेल में उनसे मिलने के लिए पहुंचे तो उसी दौरान पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम भी तिहाड़ जेल पहुंचे थे।

चिदंबरम से मिलने के पश्चात् कार्ति चिदंबरम ने कहा कि मेरे पिता और मेरा परिवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि वो उनसे मिलने यहाँ आए और उनका समर्थन किया। इससे पहले 18 सितंबर को कार्ति चिदंबरम अपने पिता से मिलने तिहाड़ जेल गए थे। उस समय उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल भी पी चिदंबरम से मिलने पहुंचे थे।

बता दें कि चिदंबरम पर यह आरोप है कि उन्होंने साल 2007 में वित्त मंत्री के पद पर रहते हुए रिश्वत लेकर आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपये लेने के लिए विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड से मंजूरी दिलवाई थी। सीबीआई और ईडी इस मामले में जांच कर रही है।

20 सितंबर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कोर्ट ने पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। आईएनएक्स मीडिया केस में चिदंबरम को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरास्त में भेजा था। वह 5 सितंबर से तिहाड़ जेल में बंद हैं।

GO TOP