Howdy Modi: अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी मोदी-ट्रंप की मुलाकात को बताया गया ऐतिहासिक

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
Howdy Modi: अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी मोदी-ट्रंप की मुलाकात को बताया गया ऐतिहासिक

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमेरिका के ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम रखा गया था। ये पहली बार था जब ट्रंप और मोदी ने साथ मंच साझा किया और रिकॉर्ड 50,000 भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया। नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात को अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी अपने अपने तरीकों से बताया।

यूएसए टुडेः नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की गहरी दोस्ती को देखते हुए यूएसए टुडे ने इसे मोदी-ट्रंप का ब्रोमांस बताया है। ब्रोमांस मतलब भाईचारा। ट्रंप ने मोदी को विश्व स्तर का नेता कहा। वहीं, मोदी ने मंच से ट्रंप को भारत का दोस्त बताया। कहा- भारत में जब मेक इन इंडिया शुरू हुआ तो ट्रंप ने भी मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा दिया।

वॉल स्ट्रीट जर्नलः हाउडी मोदी कार्यक्रम में दोनों देशों ने अपने सपने और सुनहरे भविष्य को साझा किया है। करीब 50 हजार लोगों के सामने अमेरिका ने भारतीय विभिन्नताओं को एक साथ देखा। इसी को देखते हुए मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इसे भारत-अमेरिका का त्योहार बताया है। अमेरिका में करीब 44 लाख भारतीय रहते हैं। ये लोग अमेरिकी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का काम करते हैं।

वॉशिंगटन पोस्टः इस बार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ईगो को छोड़कर पीएम मोदी का स्वागत किया। मोदी-ट्रंप ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की। मोदी ने कहा कि इस ग्रह (पृथ्वी) पर ट्रंप का नाम हर एक इंसान जानता है। इसलिए, अबकी बार ट्रंप सरकार।

बीबीसीः बीबीसी ने बताया की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की ह्यूस्टन रैली ऐतिहासिक है। अमेरिका में पहली बार किसी विदेशी नेता का सबसे बड़ा कार्यक्रम था। मोदी ने जब ट्रंप को गले लगाया तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज गया। ट्रंप ने हाउडी मोदी मंच से पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री ने भारत में बेहतरीन काम किया है।

डॉन: पाकिस्तान के इस मीडिया संस्थान ने लिखा की ह्यूस्टन में नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने मंच साझा करते हुए एक दूसरे की तारीफों के पुल बांधे, जबकि आयोजन स्थल के बाहर सैकड़ों लोग कश्मीर के लोगों के हक की आवाज़ बुलंद कर रहे थे। साथ ही लोग कह रहे थे मोदी जातिवादी हैं।

GO TOP